शिविर में होगा भूमि संबंधित समस्याओं का निपटारा
शिविर में होगा भूमि संबंधित समस्याओं का निपटारा 6 जनवरी से 30 मार्च तक पंचायत भवन में होगा शिविर का आयोजन पुपरी. सीओ लवकेश कुमार ने बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पटना के आदेशानुसार अंचल पुपरी में दाखिल खारिज एवं राजस्व से संबंधित विभिन्न प्रकार के मामले का निष्पादन पंचायतवार शिविर आयोजित कर […]
शिविर में होगा भूमि संबंधित समस्याओं का निपटारा 6 जनवरी से 30 मार्च तक पंचायत भवन में होगा शिविर का आयोजन पुपरी. सीओ लवकेश कुमार ने बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पटना के आदेशानुसार अंचल पुपरी में दाखिल खारिज एवं राजस्व से संबंधित विभिन्न प्रकार के मामले का निष्पादन पंचायतवार शिविर आयोजित कर निर्धारित स्थल व तिथि पर की जायेगी, जिसमें राजस्व से संबंधित पदाधिकारी, कर्मचारी व अमीन मौजूद रहेंगे. शिविर में दाखिल खारिज, बेदखल परचा धारियों व वैसे लाभुक भी आवेदन दे सकते है, जिनके पास आवास के लिए कोई भूमि नहीं है. कहा कि, राजस्व कार्यालय द्वारा आवंटित भूमि से बेदखल परचा धारियों को राजस्व कार्यालय द्वारा आवंटित भूमि पर दखल कब्जा दिलाने के लिए व राजस्व से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं के निष्पादन के लिए 6 जनवरी को आवापुरी उत्तरी, 13 जनवरी को आवापुर दक्षिणी, 20 जनवरी को बछाड़पुर, 27 जनवरी को गंगटी व गाढ़ा, 3 फरवरी को बलहा मधुसूदन, 10 फरवरी को हरिहरपुर, 17 व 18 को भिठ्ठा धरमपुर, 24 व 25 फरवरी को रामनगर बेदौल, 3 व 4 मार्च को बौरा बाजितपुर, 9 व 10 मार्च को पुपरी व नगर पंचायत, 26,28 व 30 मार्च को हरदिया व झझिहट पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया जायेगा. मौके पर संबंधित विभाग के नोडल पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.