समारोह के नाम पर अवैध वसूली : जदयू
समारोह के नाम पर अवैध वसूली : जदयू फोटो- 31 बैठक में जदयू कार्यकर्ता. पुपरी. जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुधवार को कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रकांत झा के आवास पर हुयी. संचालन पार्टी के वरीय नेता अरविंद कुमार अमित ने किया. बैठक में सुरसंड व चोरौत प्रखंड के जदयू कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन समारोह […]
समारोह के नाम पर अवैध वसूली : जदयू फोटो- 31 बैठक में जदयू कार्यकर्ता. पुपरी. जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुधवार को कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रकांत झा के आवास पर हुयी. संचालन पार्टी के वरीय नेता अरविंद कुमार अमित ने किया. बैठक में सुरसंड व चोरौत प्रखंड के जदयू कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन समारोह में जदयू कार्यकर्ताओं को आमंत्रित नहीं किये जाने व उपेक्षा किये जाने की तीव्र निंदा की. साथ ही इसे ओछी राजनीति बता कर सलाह दिया कि इस तरह की राजनीति करने से बचे. वक्ताओं का कहना था कि अभिनंदन समारोह में खर्च करने के नाम पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक पैमाने पर अवैध राशि की वसूली की गयी है. वसूली पर कड़ी आपत्ति जतायी गयी. कहा गया कि सुशासन की सरकार की छवि को जानबूझ कर धूमिल किया जा रहा है. मौके पर विजय कुमार साह मदन, सुधीर कुमार चौधरी, अब्दुल जब्बार अंसारी, ओम प्रकाश राय, पप्पू मल्लिक, मुकेश सिंह, भाग्य नारायण मिश्र, विपिन बिहारी यादव, सूरज कुमार, राम एकबाल चौधरी, मदन राय, संजय साह व नागेंद्र राय समेत अन्य मौजूद थे.