बैठक के नाम पर खानापूर्ति
बैठक के नाम पर खानापूर्ति फोटो-22 बैठक में प्रमुख व अन्य. परिहार. स्थानीय पीएचसी में बुधवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. हालांकि बैठक में रोगियों के हित में कोई खास निर्णय नहीं लिया जा सका. वैसे भी कोई निर्णय लिया भी जाता है तो उस पर अमल नहीं होता है. इसका एक नहीं, […]
बैठक के नाम पर खानापूर्ति फोटो-22 बैठक में प्रमुख व अन्य. परिहार. स्थानीय पीएचसी में बुधवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. हालांकि बैठक में रोगियों के हित में कोई खास निर्णय नहीं लिया जा सका. वैसे भी कोई निर्णय लिया भी जाता है तो उस पर अमल नहीं होता है. इसका एक नहीं, बल्कि कई उदाहरण है. एक तो समिति की बैठक नियमित नहीं होती है और होती भी है तो खानापूर्ति के लिए. पांच साल में अब तक मात्र 35 बैठक हुई है. 30 अप्रैल 14 की बैठक में जलजमाव के चलते पीएचसी परिसर में मिट्टी भराई कराने का निर्णय हुआ था. 23 नवंबर 13 की बैठक में कहा गया था कि बिना काम के आशा पीएचसी में नहीं रहेंगी. मरीजों के लिए कुरसी की खरीद करने, ऑक्सीजन की व्यवस्था, एंबुलेंस ठीक कराने व अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ हीं बैठक से अनुपस्थित रहने को ले सदस्य कृष्णा देवी व देशी चिकित्सा पदाधिकारी के स्थान पर नये सदस्यों को शामिल करने का निर्णय लिया गया था. प्रमुख रामप्रीत पासवान ने बताया कि वर्ष 10 से अब तक एक भी प्रस्ताव पर अमल नहीं हुआ है. मौके पर मो यूसुफ, शकुंतला देवी, राम प्रकाश राय, प्रदीप कुमार, रवींद्र कुमार व पीएचसी प्रभारी डा अशोक चौधरी आदि मौजूद थे.