संत शिरोमणि की स्मृति में राम नाम जप यज्ञ आज

सीतामढ़ी : नगर के जानकी स्थान में गुरुवार को 24 घंटे का राम नाम जप आयोजन किया गया है. संत शिरोमणि ब्रह्मलीन तपस्वी नारायण दास जी महाराज की स्मृति में प्रत्येक वर्ष इसका आयोजन किया जाता है. आठ जनवरी को दिन के 12 बजे से बगही सरकार के शिष्य श्री रामाज्ञा दास जी महाराज एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 2:50 AM

सीतामढ़ी : नगर के जानकी स्थान में गुरुवार को 24 घंटे का राम नाम जप आयोजन किया गया है. संत शिरोमणि ब्रह्मलीन तपस्वी नारायण दास जी महाराज की स्मृति में प्रत्येक वर्ष इसका आयोजन किया जाता है.

आठ जनवरी को दिन के 12 बजे से बगही सरकार के शिष्य श्री रामाज्ञा दास जी महाराज एवं श्री शुकदेव दास जी महाराज का जानकी मंदिर प्रांगण में प्रवचन होगा. प्रवचन के उपरांत महा भंडारा का शुभारंभ होगा, जिसमें नगर के सभी नर नारी समेत सपरिवार को इस पुनीत कार्य में शामिल होकर पुण्य के भागी बनने का आग्रह किया गया है.

कार्यक्रम की सफलता को लेकर बुधवार को यज्ञ स्थल जानकी स्थान में श्यामबाबू यादव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में यज्ञ में सहयोग करनेवाले सभी लोगों ने संकल्प लिया कि जनकल्याण के लिए राम नाम जप एवं भंडारा का आयोजन प्रत्येक वर्ष होता रहेगा.

मौके पर राजनारायण साह, लक्ष्मण दास, पूर्व मुखिया कपिलदेव यादव, अमीरी राय, शंकर सिंह, विनोद पटेल, शंकर ठाकुर, राधे कृष्ण यादव, विजय मंडल, वरुण देव मंडल, प्रभु यादव, मनोज पटेल, राजेश महतो, शंभु यादव, राम कल्याण कुशवाहा, सुनील कुमार, लालबाबू यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version