10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय सीमा में पूरा करें चुनाव कार्य

डुमरा : पंचायत चुनाव को लेकर डीएम राजीव रौशन ने बुधवार को कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि चुनाव से संबंधित कार्यों को हर हाल में तय समय-सीमा के अंदर करना है. डीएम ने कार्मिक कोषांग को मतदान दलों के गठन के लिए विभिन्न कार्यालयों से कर्मियों की सूची प्राप्त […]

डुमरा : पंचायत चुनाव को लेकर डीएम राजीव रौशन ने बुधवार को कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि चुनाव से संबंधित कार्यों को हर हाल में तय समय-सीमा के अंदर करना है. डीएम ने कार्मिक कोषांग को मतदान दलों के गठन के लिए विभिन्न कार्यालयों से कर्मियों की सूची प्राप्त कर कंप्यूटर कोषांग की मदद से डाटा बेस तैयार करा ने का निर्देश दिया. इसी तरह वाहन कोषांग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये.

प्रशिक्षण कोषांग के अधिकारी को प्रखंड, अनुमंडल व जिला स्तरीय प्रशिक्षण के लिए कम से कम 50 मास्टर ट्रेनर तैयार करने को कहा गया. आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन कराने का भी निर्देश दिया गया. आरक्षण प्रस्ताव तैयार करने में किसी तरह की कोताही व गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गयी. मौके पर एडीएम द्वय डीएन मंडल, हरि शंकर राम, डीपीआरओ कपिलेश्वर मंडल, डीएसओ रविकांत सिन्हा, एसडीसी मंजूर अली, डीआइओ अभिषेक मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

सीटों का आरक्षण वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर किया जाना है. बता दें कि पंचायत सदस्य, मुखिया, पंसस, प्रखंड प्रमुख, जिला पार्षद, जिप अध्यक्ष, पंच व सरपंच आदि पदों का नये सिरे से आरक्षित किया जाना है. उक्त पदों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं उक्त कोटि की महिलाओं के लिए आरक्षण के प्रावधान किये गये हैं. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के सीटों के आरक्षण के बाद शेष बचे स्थानों में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण कुल स्थानों के 20 प्रतिशत के निकटतम होगी. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण कुल मिला कर 50 प्रतिशत की अधिसीमा के अंदर होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें