अपहरण मामले में युवक गिरफ्तार
सीतामढ़ी : डुमरा थाने की पुलिस ने बुधवार को बड़हरवा गांव में छापेमारी कर नाबालिग लड़की को अपहरण करने के आरोपित विजय राम को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृता साजदा खातून(14) को प्राथमिकी दर्ज करने के 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया […]
सीतामढ़ी : डुमरा थाने की पुलिस ने बुधवार को बड़हरवा गांव में छापेमारी कर नाबालिग लड़की को अपहरण करने के आरोपित विजय राम को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृता साजदा खातून(14) को प्राथमिकी दर्ज करने के 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के थुम्मा गांव निवासी कमल राम का पुत्र है. कांड के अनुसंधान कर्ता अवर निरीक्षक राजेंद्र साह ने अपहृता को 164 के बयान के लिए कोर्ट में प्रस्तुत किया है. मालूम हो कि बड़हरवा(डुमरा) गांव निवासी मो एकरामुल हक ने अपनी नतनी के अपहरण की बाबत पांच जनवरी को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें विजय राम को आरोपित किया गया था.