समाजसेवी सत्यभामा के निधन पर शोकसभा
समाजसेवी सत्यभामा के निधन पर शोकसभा पुपरी. बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा, जनकपुर रोड के सदस्यों ने एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें नगर निवासी व समाजसेवी सत्यभामा देवी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी और श्रद्धांजलि अर्पित किया […]
समाजसेवी सत्यभामा के निधन पर शोकसभा पुपरी. बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा, जनकपुर रोड के सदस्यों ने एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें नगर निवासी व समाजसेवी सत्यभामा देवी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी और श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. वक्ताओं ने कहा क उनके निधन से नगरवासियों को अपूर्णीय क्षति हुई है. बताया गया कि स्व. सत्यभामा द्वारा आंख अस्पताल के लिए दान में भूमि दी गयी थी, पर उस पर अब तक अस्पताल का निर्माण नहीं हो सका है. मौके पर श्रद्धांजलि देने वालों में मनोज केजरीवाल, सुशील केजरीवाल, पंकज बाजोरिया, रमशे केडिरू, अमर बाजोरिया, शिव कुमार बंगला, मनोज जलान, संजय बुवना, विक्रम जलान, श्याम बिहारी केजरीवाल समेत अन्य शामिल थे.