विभन्नि प्रतियोगिताओं के तहत चयन
विभिन्न प्रतियोगिताओं के तहत चयन फोटो-6 मौजूद पूर्व विधान पार्षद व अन्य, 8 कविता सुनाती एक प्रतिभागी. बोखड़ा. स्थानीय बीआरसी में बीइओ रामवृक्ष सिंह की अध्यक्षता में तरंग कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में सीआरसी, खड़का के सबसे अधिक प्रतिभागी सफल रहे. मौके पर पूर्व विधानपार्षद दिलीप कुमार यादव व पूर्व प्रमुख हुकूमदेव यादव भी […]
विभिन्न प्रतियोगिताओं के तहत चयन फोटो-6 मौजूद पूर्व विधान पार्षद व अन्य, 8 कविता सुनाती एक प्रतिभागी. बोखड़ा. स्थानीय बीआरसी में बीइओ रामवृक्ष सिंह की अध्यक्षता में तरंग कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में सीआरसी, खड़का के सबसे अधिक प्रतिभागी सफल रहे. मौके पर पूर्व विधानपार्षद दिलीप कुमार यादव व पूर्व प्रमुख हुकूमदेव यादव भी मौजूद थे. कुल छह सीआरसीसी के 200 से अधिक प्रतिभागी भाग लिये. इनका हुआ चयन जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए 100 मीटर दौड़ में रामबाबू व खुशबू, 400 मीटर दौड़ में रवींद्र व नीलू का चयन किया गया. इसी तरह 400 मीटर रिले दौड़ में सचिन, अजय, मो. अलताफ, सुजीत तो बालिका वर्ग में खुशबू, शोभा, मनीषा व राखी का चयन किया गया. लंबी कूद में केशव व मौसम, ऊंची कूद में विपिन व अल्का, कबड्डी में राम वचन, महेश, रानी व गीता, वालीबॉल में राजीव, हर्ष, पुष्पा व शिल्पी, पेंटिंग में शशि व अनीता, क्विज में आयुष व मुस्कान, सुगम संगीत में आशीष व साजिया प्रवीण, कविता लेखन में सुभाष व खुशी, कंप्रीहेंसन में वर्ग एक से पांच तक में अंश व राखी एवं वर्ग छह से आठ तक में आशिष व सुंदरम का चयन किया गया.