एनएच 104 के दोनों किनारे का कटेगा पेड़
एनएच 104 के दोनों किनारे का कटेगा पेड़ सीतामढ़ी. एनएच के चौड़ीकरण को लेकर एनएच 104 के दोनों किनारे लगे पेड़ को काटा जायेगा. चौड़ीकरण के बाद दोनों किनारे नया पौधा लगाया जायेगा. इसके लिए पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता ए रहमान ने वन विभाग के खाते में 14 लाख रुपये जमा करा दिये हैं. नौ […]
एनएच 104 के दोनों किनारे का कटेगा पेड़ सीतामढ़ी. एनएच के चौड़ीकरण को लेकर एनएच 104 के दोनों किनारे लगे पेड़ को काटा जायेगा. चौड़ीकरण के बाद दोनों किनारे नया पौधा लगाया जायेगा. इसके लिए पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता ए रहमान ने वन विभाग के खाते में 14 लाख रुपये जमा करा दिये हैं. नौ किमी तक का कटेगा पेड़ इस संबंध में डीएफओ आरके राम ने बताया कि शिवहर जिला के नौ किलोमीटर तक सड़क किनारे लगे दोनों तरफ के पेड़ों की कटाई की जानी है. इसमें एनएच 104 के बायें तरफ लगे पेड़ संख्या 81 से 161 व दायें किनारे का पेड़ संख्या 1 से 80 तक शामिल हैं, जिसे कटवा कर सरखौली डीपो में जमा किया जायेगा. इसी प्रकार रुन्नीसैदपुर क्षेत्र के करीब सात किलोमीटर पमरा पुल तक एनएच 104 के दोनों किनारे के पेड़ों की कटाई किया जायेगा, जिसमें बायें किनारे का वृक्ष संख्या 1 से 132 व दायें किनारे का 133 से 299 शामिल हैं. इसके लिए संबंधित वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, रुन्नीसैदपुर एसके शर्मा को पत्र के माध्यम से आदेश दिया गया गया है.