नहीं रहे शक्षिक राम मनोहर बाबू

नहीं रहे शिक्षक राम मनोहर बाबू सीतामढ़ी. शिक्षक राम मनोहर सिंह का बुधवार को निधन हो गया. उनके निधन पर शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला शाखा की एक शोकसभा गुरुवार को संघ भवन में कर्मवीर पासवान की अध्यक्षता में हुयी. जिसमें बथनाहा उवि के सेवानिवृत्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 7:53 PM

नहीं रहे शिक्षक राम मनोहर बाबू सीतामढ़ी. शिक्षक राम मनोहर सिंह का बुधवार को निधन हो गया. उनके निधन पर शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला शाखा की एक शोकसभा गुरुवार को संघ भवन में कर्मवीर पासवान की अध्यक्षता में हुयी. जिसमें बथनाहा उवि के सेवानिवृत्त शिक्षक राम मनोहर सिंह के असामयिक निधन पर शोक प्रकट किया गया. श्री पासवान ने शोक संवेदना में कहा कि स्व. सिंह शिक्षक ही अपितु शिक्षा शिक्षक से जुड़ी समस्याओं के समाधान सूत्र थे. सचिव विजय कुमार ने कहा कि स्व सिंह सेवानिवृत्ति के पश्चात भी शिक्षकों की समस्याओं के समाधान में सदैव लगे रहते थे. उपस्थित शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी. साथ हीं उवि सिंहवाहिनी के सहायक शिक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निधन पर भी शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मौके पर संघ के प्रमंडल संयुक्त सचिव हरिश्चंद्र यादव, कमरुल होदा, आलोक रंजन, राजीव पांडेय, विनोद कुमार शर्मा, सुरेंद्र कुमार, अता करीम, नसीम अहमद, कृष्ण मोहन शर्मा, एसएन झा, प्रवीण कुमार, संजीव कुमार, प्रमोद कुमार, मीनाक्षी, निर्मला देवी समेत दर्जनों शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version