चैनपुरा में हुआ पूर्व सांसद के पिता का अंतिम संस्कार
चैनपुरा में हुआ पूर्व सांसद के पिता का अंतिम संस्कार — अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी शुभचिंतकों की भीड़– 102 वर्ष के थे पूर्व सरपंच रामनंदन राय– प्रेस क्लब ने भी निधन पर जताया शोक सीतामढ़ी/पुपरी : पूर्व सांसद सह जद यू के वरीय नेता नवल किशोर राय के पिता रामनंदन राय के निधन से […]
चैनपुरा में हुआ पूर्व सांसद के पिता का अंतिम संस्कार — अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी शुभचिंतकों की भीड़– 102 वर्ष के थे पूर्व सरपंच रामनंदन राय– प्रेस क्लब ने भी निधन पर जताया शोक सीतामढ़ी/पुपरी : पूर्व सांसद सह जद यू के वरीय नेता नवल किशोर राय के पिता रामनंदन राय के निधन से जिले में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है. 102 वर्षीय श्री राय का निधन गुरुवार को इलाज के दौरान निजी चिकित्सालय में हो गया. शुक्रवार को सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में स्व राय का अंतिम संस्कार उनके पैतृक घर चैनपुरा में संपन्न हुआ. अंतिम संस्कार में पूर्व सांसद सीताराम यादव, रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना, अनिल कुमार सिंह चुम्मन, सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, सुदिष्ट कुमार, पत्रकार रघुनाथ प्रसाद यादव, जयप्रकाश यादव, बिकाऊ महतो, महेंद्र सिंह यादव व प्रो रास नारायण प्रसाद यादव समेत अन्य ने भाग लिया. उनके अंतिम दर्शन के लिए सुबह से जिले के विभिन्न हिस्सों से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के अलावा प्रबुद्ध नागरिक, व्यवसायी व ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी हुई थी. उनके निधन पर पूर्व सांसद सीताराम यादव, डॉ अर्जुन राय, विधायक अबु दोजाना, जिला पार्षद उषा किरण, नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष रामवृक्ष यादव, पूर्व जिला पार्षद मो अमजद अली, पूर्व मुखिया इसरारूल हक पप्पू, मो मुर्तुजा, मो अब्दुल सकूर उजाले, महफूज आलम नन्हे, पैक्स अध्यक्ष मो शमीम उर्फ काले, महताब हुसैन, मुखिया विजय कुमार ठाकुर, संतोष कुमार, गुलाम कादिर, जदयू नेता अरविंद कुमार अमित, पूर्व मुखिया रामबाबु यादव, सूरज कुमार, दिलीप यादव, कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रकांत झा, पप्पू मल्लिक, अतुल कुमार, अमरेंद्र पांडेय, धनंजय चौधरी, मो साकिर हुसैन, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह, राजकुमार मंडल, भोगेंद्र गिरी, प्रमोद शर्मा, विजय कुमार साह, शिवाचंद्र मिश्र, सुधीर कुमार चौधरी व गुलाब ठाकुर समेत अन्य ने शोक व्यक्त करते हुए उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. उधर, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के अलावा सामाजिक लोगों ने भी अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. इस क्रम में सीतामढ़ी विधानसभा के विधायक सुनील कुमार कुशवाहा ने कहा कि पूर्व सांसद के पिता स्व राय ने अपने जीवनकाल में कई सामाजिक योगदान दिये है. सरपंच रहने के दौरान भी उनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा. इधर सुरसंड प्रखंड में उनके निधन पर पैक्स अध्यक्ष सरोज राय की अध्यक्षता में एक शोकसभा का आयोजन कर उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर मुखिया नूसरत खातून, सुहैल अनवर, संतोष कुमार व नागेंद्र राय समेत अन्य मौजूद थे. उनके निधन पर प्रेस क्लब सीतामढ़ी ने भी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. साथ हीं ईश्वर से पूर्व सांसद को जल्द से जल्द पितृ शोक से उबरने की कामना भी की है.