19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकत्सिकों को गंदगी में रहने की पड़ गयी है आदत

चिकित्सकों को गंदगी में रहने की पड़ गयी है आदत (पेज तीन का लीड)– डीएम ने लिया सदर अस्पताल का जायजा फोटो नंबर- 26 अस्पताल का जायजा लेते डीएम, 27 किचेन का जायजा लेते अधिकारी सीतामढ़ी : डीएम राजीव रौशन शुक्रवार को शासकीय निकाय की बैठक में शामिल होने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे. […]

चिकित्सकों को गंदगी में रहने की पड़ गयी है आदत (पेज तीन का लीड)– डीएम ने लिया सदर अस्पताल का जायजा फोटो नंबर- 26 अस्पताल का जायजा लेते डीएम, 27 किचेन का जायजा लेते अधिकारी सीतामढ़ी : डीएम राजीव रौशन शुक्रवार को शासकीय निकाय की बैठक में शामिल होने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे. इससे पूर्व अस्पताल के विभिन्न वार्डों व सुविधाओं का जायजा लिये. वे यहां की अधिकांश व्यवस्था से नाखुश दिखे. विशेष कर गंदगी की समस्या देखने को मिली. टीवी वार्ड के छत के ऊपर बने कमरों में गंदगी हीं गंदगी नजर आयी. यह देखने के बाद डीएम श्री रौशन ने कहा कि यहां के चिकित्सकों को गंदगी से कोई फर्क नहीं पड़ता क्या? लगता है इन लोगों को गंदगी के बीच रहने की आदत पड़ गयी है. — बिना छप्पर का पोस्टमार्टम घर निरीक्षण के दौरान डा एके श्रीवास्तव ने डीएम को ध्वस्त पोस्टमार्टम रूम दिखाया और कहा कि इसी रूम में रात हो या दिन पोस्टमार्टम किया जाता है. रूम का छप्पर पूरी तरह सड़ चुका था. छप्पर को हटा दिया गया है कि कहीं किसी दिन उसके गिरने से दब न जाये. ओपीडी के निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रबंधन शंभु शरण सिंह ने डीएम को बताया कि छत से पानी का रिसाव होता है, जिससे दरवाजा सड़ कर खराब हो गया है. बदतर व्यवस्था की बाबत डीएम का कहना था कि टॉप फ्लोर का पानी बह कर ग्राउंड फ्लोर तक चला आता है, इसे ठीक कराने का निर्देश दिया गया. — एक-एक कमरे का निरीक्षण अस्पताल प्रबंधन को शायद हीं इसका आभास हुआ होगा कि डीएम अस्पताल के हर वार्ड व कमरों का निरीक्षण करने के साथ हीं गहन पूछताछ करेंगे. इसी कारण प्रबंधन की ओर से बहुत सी बातों पर पूर्व से ध्यान नहीं दिया गया था. निरीक्षण में सब कुछ खुल कर सामने आ गया. डीएम श्री कुमार सबसे पहले पोषण पुनर्वास केंद्र पहुंचे. एक-एक बिंदुओं पर जांच की. कर्मियों से गहन पूछताछ की गयी. किचेन का भी जायजा लिया गया. रसोइया का जवाब संतोषजनक रहा. वहां के बाद कालाजार वार्ड व अन्य वार्डों का निरीक्षण किया गया. — हर वार्ड में सीसी टीवी डीएम ने हर वार्ड में सीसी टीवी लगाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान सीएस व अन्य को कई आवश्यक निर्देश दिये गये. निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ रहे डीटीओ चंदन चौहान एक-एक बातों को डायरी में नोट कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें