पंचायत आरक्षण रोस्टर प्रस्ताव की जांच शुरू
पंचायत आरक्षण रोस्टर प्रस्ताव की जांच शुरू फोटो- 28 जांच करते अधिकारी डुमरा : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयार किये गये आरक्षण रोस्टर प्रस्ताव की जांच शुरू कर दी गयी है. समाहरणालय के सभागार में प्रथम दिन शुक्रवार को छह पंचायतों के आरक्षण रोस्टर की जांच की गयी. डीएम राजीव रौशन ने कहा है […]
पंचायत आरक्षण रोस्टर प्रस्ताव की जांच शुरू फोटो- 28 जांच करते अधिकारी डुमरा : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयार किये गये आरक्षण रोस्टर प्रस्ताव की जांच शुरू कर दी गयी है. समाहरणालय के सभागार में प्रथम दिन शुक्रवार को छह पंचायतों के आरक्षण रोस्टर की जांच की गयी. डीएम राजीव रौशन ने कहा है कि आरक्षण से संबंधित एक-एक बिंदुओं की गहन जांच के बाद हीं अनुमोदन की कार्रवाई की जायेगी. प्रथम दिन बैरगनिया, सुप्पी, रीगा, मेजरगंज, बथनाहा व सोनबरसा प्रखंड के छह पंचायतों के आरक्षण रोस्टर की जांच की गयी. डीएम ने पूर्व में हीं स्पष्ट कर दिया था कि वरीय अधिकारी की देखरेख में बीडीओ आरक्षण के प्रस्ताव की जांच करेंगे. इसमें किसी तरह की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ आयोग के स्तर से कार्रवाई की जायेगी.