वाइब्रेंट प्रिपरेटरी के दो छात्रों ने फिर बाजी मारी
वाइब्रेंट प्रिपरेटरी के दो छात्रों ने फिर बाजी मारी फोटो- 8 आयुष को पुरस्कृत करते प्राचार्य दिनेश झा व अन्य, 9 नवनीत कुमार सीतामढ़ी : शहर के डुमरा रोड नहर चौक के समीप स्थित वाइब्रेंट प्रिपरेटरी स्कूल के दो छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित आरके मिशन, देवघर में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा में […]
वाइब्रेंट प्रिपरेटरी के दो छात्रों ने फिर बाजी मारी फोटो- 8 आयुष को पुरस्कृत करते प्राचार्य दिनेश झा व अन्य, 9 नवनीत कुमार सीतामढ़ी : शहर के डुमरा रोड नहर चौक के समीप स्थित वाइब्रेंट प्रिपरेटरी स्कूल के दो छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित आरके मिशन, देवघर में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है. छात्रों के इस सफलता से विद्यालय में जश्न का माहौल है. शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधन की ओर से एक सादे समारोह का आयोजन कर सफल छात्र को प्राचार्य दिनेश झा ने पाठ्य सामग्री देकर पुरस्कृत करते हुए प्रोत्साहित किया. कहा, बच्चे हमारे देश का भविष्य व स्वाभिमान हैं. बच्चे मेहनत व लगन से तैयारी कर बड़ी मंजिल प्राप्त कर सकते है. प्राचार्य श्री झा ने बताया कि सफलता प्राप्त करने वालों में डुमरा प्रखंड के विश्वनाथपुर निवासी व अधिवक्ता राकेश कुमार झा का पुत्र आयुष कुमार व बोखड़ा प्रखंड के खड़का गांव निवासी व शिक्षक सच्चिदानंद मिश्र का पुत्र नवनीत कुमार शामिल है. इनका क्रमांक क्रमश: 50798 व 51077 है. बताया कि देश स्तर पर मात्र दो फीसदी परिणाम आया है. इस प्रकार स्कूल से दो छात्रों का चयन 10 फीसदी के बराबर है. — पूर्व में भी नवनीत का चयन बताया गया कि पूर्व में नवनीत का चयन आरके मिशन, पुरूलिया में नामांकन के लिए भी हुआ था. प्राचार्य ने दोनों सफल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए स्कूल के दक्ष शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया है. कहा, स्कूल के लिए यह खुशी की बात है कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में यहां के बच्चे सफल होते रहे है. वहीं आयुष के पिता व अधिवक्ता श्री झा ने बताया कि उनका पुत्र यहां वर्ग दो से हीं अध्ययन रत था. इसके सफलता से उनके परिवार व गांव में भी खुशी का माहौल है. मौके पर स्कूल के कई शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थे.