19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं को स्वावलंबी बनने की जरूरत : टुन्ना

युवाओं को स्वावलंबी बनने की जरूरत : टुन्ना फोटो- 7 मंचासीन विधायक अमित कुमार टुन्ना व अन्य. रीगा. स्थानीय किसान भवन में नेहरू युवा केंद्र, सीतामढ़ी द्वारा विषय आधारित शिक्षा सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक अमित कुमार टुन्ना, लेखापाल हर्षनाथ झा व प्रमोद कुमार नील ने संयुक्त रूप से […]

युवाओं को स्वावलंबी बनने की जरूरत : टुन्ना फोटो- 7 मंचासीन विधायक अमित कुमार टुन्ना व अन्य. रीगा. स्थानीय किसान भवन में नेहरू युवा केंद्र, सीतामढ़ी द्वारा विषय आधारित शिक्षा सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक अमित कुमार टुन्ना, लेखापाल हर्षनाथ झा व प्रमोद कुमार नील ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर विधायक ने कहा कि देश में 42 फीसदी युवा हैं, जिसे अपने पैर पर खड़ा होकर स्वावलंबी व रोजगार पैदा करने की जरूरत है. पूरे देश में नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से युवाओं को नयी दिशा देने के लिए इसकी स्थापना की गयी है. साथ ही इसके माध्यम से बड़े पैमाने पर युवाओं व महिलाओं को स्वावलंबी बनाया भी गया है एवं सहयोग जारी है. इस दौरान पूर्व में प्रशिक्षित लड़कियों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अजीम अंसारी व मंच संचालन अरुण कुमार ने किया. वहीं प्रमोद कुमार नील, अरुण कुमार सिन्हा, अनीश कुमार, सुरेश कुमार, नितेश भारद्वाज, पूर्व प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद यादव, उमेश साह, मिट्ठू राजा समेत अन्य ने अपने विचारों से युवाओं को प्रोत्साहित किया. मौके पर रितेश रमण सिंह व राजीव कुमार काजू समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें