प्रधान व शक्षिक पर कार्रवाई का नर्णिय

प्रधान व शिक्षक पर कार्रवाई का निर्णय फोटो- 18 बैठक में जिप अध्यक्ष व अन्य. सीतामढ़ी. जिला परिषद कार्यालय में शिक्षक नियोजन को लेकर बनी पैनल निर्माण समिति की बैठक जिप अध्यक्ष इंद्ररानी देवी की अध्यक्षता में हुयी. चर्चा के दौरान यह बात सामने आयी कि योगिवाना बाजार हाइस्कूल के शिक्षक बगैर सूचना के अनुपस्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 8:46 PM

प्रधान व शिक्षक पर कार्रवाई का निर्णय फोटो- 18 बैठक में जिप अध्यक्ष व अन्य. सीतामढ़ी. जिला परिषद कार्यालय में शिक्षक नियोजन को लेकर बनी पैनल निर्माण समिति की बैठक जिप अध्यक्ष इंद्ररानी देवी की अध्यक्षता में हुयी. चर्चा के दौरान यह बात सामने आयी कि योगिवाना बाजार हाइस्कूल के शिक्षक बगैर सूचना के अनुपस्थित थे और इसकी जानकारी प्रधान शिक्षक द्वारा विभाग को नहीं दी गयी. इस लिहाज से दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. शशिबाला कुमारी के नियोजन पर विचार किया गया. किसी शिक्षक की मृत्यु के बाद अनुकंपा पर उसके परिवार के किसी सदस्य की नियुक्ति के मामले पर अगली बैठक में विचार करने का निर्णय लिया गया. हालांकि अध्यक्ष ने नियुक्ति का विरोध किया. वही, उच्च विद्यालय विशनपुर कामदेव, प्लस टू हरिवंश उच्च विद्यालय विष्णुपुर वासुदेव के सभी शिक्षकों का सामूहिक तबादला करने पर विचार किया गया. बैठक में कहा गया कि शिक्षक व शिक्षिका के साथ ही प्रभारी प्रधान शिक्षक डाॅ विजय कृष्ण शर्मा के बीच आपसी सामंजस्य नहीं होने के कारण स्कूल की विधि-व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. स्कूल में डेस्क-बेंच का अभाव होने से बच्चों को फर्श पर बैठना पड़ता है. डीइओ को उक्त शिक्षकों के शीघ्र तबादले का आदेश दिया गया.

Next Article

Exit mobile version