छात्रा हत्या मामले में सुस्त पड़ा प्रशासन!

सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के रामपुर परोरी पूर्वी गांव निवासी बैद्यनाथ महतो की नाबालिग पुत्री की हत्या मामले के अनुसंधान में पुलिस सुस्त पड़ती नजर आ रही है. कांड के आइओ अब तक हत्यारों का सुराग ढूंढ़ने में नाकाम साबित हुए हैं. हत्या के पांच माह बाद भी नगर थाना की पुलिस अंधेरे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 4:52 AM

सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के रामपुर परोरी पूर्वी गांव निवासी बैद्यनाथ महतो की नाबालिग पुत्री की हत्या मामले के अनुसंधान में पुलिस सुस्त पड़ती नजर आ रही है. कांड के आइओ अब तक हत्यारों का सुराग ढूंढ़ने में नाकाम साबित हुए हैं. हत्या के पांच माह बाद भी नगर थाना की पुलिस अंधेरे में ही तलवार भांज रही है, जबकि पुलिस अधीक्षक के स्तर पर अनुसंधान में तेजी दिखाते हुए प्रतिवेदन-दो भी निकाला जाचुका है.

पुलिस अधीक्षक ने अपने पर्यवेक्षण टिप्पणी में कांड के आइओ को हत्या से जुड़े मोबाइल संख्या-9523948933 एवं 9155598541 का सीडीआर/कैफ प्राप्त कर साक्ष्यानुसार आदेश प्राप्त कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, लेकिन अब तक आइओ किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सके हैं. इधर मृतका के पिता ने पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) एवं बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
पिता ने कांड के आइओ पर लीपापोती करने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा है कि 16 अगस्त 2015 को दरिंदों ने गलत नियत से उसकी पुत्री की हत्या कर दी. उसकी पुत्री नौवीं की छात्रा थी.
कॉल के बाद गायब हुयी थी छात्रा
15 अगस्त 2015 की रात मोबाइल नंबर-9546778599 पर अज्ञात व्यक्ति का मोबाइल नंबर-9155598541 से कॉल आया तो उस कॉल को मृतका रिसीव कर बात की.
इससे पहले मोबाइल संख्या-9523948933 से मिस्ड कॉल आया था. कॉल के आने के बाद से ही मृतका घर से गायब हो गयी. काफी खोजबीन करने के बाद ही उसका कुछ पता नहीं चल सका.

Next Article

Exit mobile version