चाकू से गोद कर मां की हत्या, भाई घायल
चाकू से गोद कर मां की हत्या, भाई घायलफोटो नंबर-3 विलाप करते परिजन.पिता को गाली देने का विरोध करने पर दिया घटना को अंजामपंथपाकड़ पंचायत के मलिकाना गांव की घटना पुलिस गिरफ्तारी को कर रही छापेमारीसीतामढ़ी/बथनाहा. थाना क्षेत्र के मलिकाना गांव में शनिवार की रात एक सनकी पुत्र अपनी मां व भाई पर चाकू से […]
चाकू से गोद कर मां की हत्या, भाई घायलफोटो नंबर-3 विलाप करते परिजन.पिता को गाली देने का विरोध करने पर दिया घटना को अंजामपंथपाकड़ पंचायत के मलिकाना गांव की घटना पुलिस गिरफ्तारी को कर रही छापेमारीसीतामढ़ी/बथनाहा. थाना क्षेत्र के मलिकाना गांव में शनिवार की रात एक सनकी पुत्र अपनी मां व भाई पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गया. ग्रामीण घायल मां-बेटे को सदर अस्पताल में ले गये, जहां चिकित्सकों ने मां लालपरी देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं बेटे योगेंद्र सिंह को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. सूचना मिलने पर स्थानीय थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच कर घटना का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मृतका के देवर दहाउर सिंह का बयान दर्ज कर मामले की जांच व आरोपित सनकी पुत्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. क्या है पूरा मामला दहाउर सिंह ने पुलिस को बताया है कि उसका भाई गोनौर सिंह रिक्शा चला कर परिवार का भरण पोषण करता है. रोज की तरह शनिवार की रात करीब 8:30 बजे रिक्शा चला कर घर आया. उसी समय बड़ा पुत्र व आरोपित रवींद्र सिंह उर्फ प्रह्लाद सिंह अपने पिता से रुपये की मांग की. रुपये देने से इनकार करने पर उसने पिता के साथ गाली-गलौज करने लगा, जिसका विरोध करने पर उसने अपने पॉकेट से चाकू निकाल कर पहले अपनी मां लालपरी देवी के पेट में चाकू घोंप दिया साथ ही बड़े भाई योगेंद्र सिंह के पेट में चाकू गोद कर फरार हो गया.