अतक्रिमण से स्कूल तक नहीं जाती गाड़ी
अतिक्रमण से स्कूल तक नहीं जाती गाड़ी फोटो- 8 प्रावि कुसुमपुर बखरी व 9 अतिक्रमण का हाल प्रावि कुसुमपुर बखरी का हालविभाग जानते हुए भी बने हैं अनजानप्रतिनिधि, रीगा. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, कुसुमपुर बखरी तक जाने के लिए सड़क बनी हुई है, लेकिन सड़क का अतिक्रमण कर लिये जाने के कारण स्कूल तक चार […]
अतिक्रमण से स्कूल तक नहीं जाती गाड़ी फोटो- 8 प्रावि कुसुमपुर बखरी व 9 अतिक्रमण का हाल प्रावि कुसुमपुर बखरी का हालविभाग जानते हुए भी बने हैं अनजानप्रतिनिधि, रीगा. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, कुसुमपुर बखरी तक जाने के लिए सड़क बनी हुई है, लेकिन सड़क का अतिक्रमण कर लिये जाने के कारण स्कूल तक चार पहिया वाहन नहीं पहुंच पाता है. यहां तक कि एमडीएम की गाड़ी भी स्कूल तक नहीं जा पाती है. विभाग के अधिकारी भी अतिक्रमण के मामले से अवगत हैं. फिर भी कोई ठोस कदम उठाने के बजाय हाथ पर हाथ रख बैठे हुए हैं. अधिकारियों को आवेदन उक्त गांव के लोगों व स्कूली बच्चों ने संयुक्त रूप से विद्यालय के रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए डीएम, एसडीओ व सीओ को अलग-अलग आवेदन दिया है. आवेदन देने के लिए गत दिन सैकड़ों बच्चे व ग्रामीण अंचल में पहुंचे थे. बताया गया है कि खेसरा नंबर 832 व 817 का अतिक्रमण कर लिया गया है. गांव के ही दो लोग आरोपित आवेदन में अधिकारियों को बताया गया है कि ग्रामीण मिसरीलाल साह व सत्येंद्र राय द्वारा सड़क के कुछ भाग का अतिक्रमण कर घर बना लिया गया है. इसके चलते कोई भी सवारी स्कूल तक नहीं पहुंच पाती है. कोई अधिकारी भी स्कूल का जायजा लेने जाते हैं तो अतिक्रमण वाले स्थल के समीप ही अपनी वाहन खड़ा करते हैं. वहां से पैदल स्कूल जाते हैं. बता दें कि उक्त स्कूल में करीब 300 बच्चे प्रतिदिन पढ़ने जाते हैं. अतिक्रमण से प्रधान भी क्षुब्ध अतिक्रमण की समस्या से प्रधान शिक्षिका वीणा कुमारी साहु, मुखिया मणी भूषण साह व सरपंच रामनंदन राय भी क्षुब्ध हैं. आवेदन पर उक्त तीनों ने भी सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराने की अनुशंसा की है. इस मामले को ले गांव में तनाव व्याप्त है और किसी भी समय अप्रिय घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता. आवेदन देने वालों में हरि शंकर यादव, रवींद्र यादव, सुनील महतो, शंकर पासवान, सोनू यादव, मदन पासवान समेत 176 लोग शामिल है.