अलाव के नाम पर नहीं जला लकड़ी का एक टुकड़ा भी

अलाव के नाम पर नहीं जला लकड़ी का एक टुकड़ा भी फोटो- 23 सीतामढ़ी. ठंड से जिले में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. गत दिन ठंड के चलते स्कूलों में जाने से बच्चे कतराते थे. अभिभावक भी ठंड से बचाव के लिए स्कूल तो दूर बच्चों को घर से भी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 6:58 PM

अलाव के नाम पर नहीं जला लकड़ी का एक टुकड़ा भी फोटो- 23 सीतामढ़ी. ठंड से जिले में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. गत दिन ठंड के चलते स्कूलों में जाने से बच्चे कतराते थे. अभिभावक भी ठंड से बचाव के लिए स्कूल तो दूर बच्चों को घर से भी नहीं निकलने देते थे. वैसे ठंड में कोई खास कमी नहीं आयी है. फिर भी किसी भी प्रखंड में अलाव के नाम पर अब तक लकड़ी का एक टुकड़ा भी नहीं जलाया गया है. रिपोर्ट में मिल रहा शून्य सभी प्रखंडों व नगर पंचायत कार्यालयों से अलाव की बाबत जिला आपदा प्रबंधन को प्रतिदिन रिपोर्ट मिल रही है. रिपोर्ट में शून्य लिख कर भेजा जा रहा है. यानी अब तक किसी भी प्रखंड व शहरी क्षेत्र में अलाव नहीं जलाया गया है. बता दें कि पूर्व में ही ठंड को लेकर डीएम राजीव रौशन ने सभी सीओ व शहरी क्षेत्रों के कार्यपालक पदाधिकारियों को अलाव जलाने का निर्देश दिया था. इस आशय के पत्र में यह भी बताया गया था कि किन-किन स्थानों पर अलाव जलाना है. मात्र 50 हजार मिला आवंटन ठंड से भले ही लोगों का चाहे जो हाल हो, इससे सरकार को कोई खास मतलब नहीं है. यह कहते हुए लोगों का कहना है कि यदि सरकार को आम जनता की चिंता रहती तो अलाव के लिए जिला को मात्र 50 हजार का आवंटन नहीं देती. बता दें कि उक्त पैसे सभी सीओ व कार्यपालक पदाधिकारियों को दे दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version