बिजली उपभोक्ताओं की समस्या का होगा समाधान
बिजली उपभोक्ताओं की समस्या का होगा समाधान सीतामढ़ी. शहर स्थित ललित आश्रम में रूरल रेवन्यू फ्रेंचाइजी का द्वितीय महासम्मेलन रविवार को हुआ. मौके पर बिजली उपभोक्ताओं के बिल में गड़बड़ी व विभाग के स्तर से समस्याओं के समाधान में हो रहे विलंब पर चर्चा की गयी. उपभोक्ताओं के समस्याओं का समाधान करने का निर्णय लिया […]
बिजली उपभोक्ताओं की समस्या का होगा समाधान सीतामढ़ी. शहर स्थित ललित आश्रम में रूरल रेवन्यू फ्रेंचाइजी का द्वितीय महासम्मेलन रविवार को हुआ. मौके पर बिजली उपभोक्ताओं के बिल में गड़बड़ी व विभाग के स्तर से समस्याओं के समाधान में हो रहे विलंब पर चर्चा की गयी. उपभोक्ताओं के समस्याओं का समाधान करने का निर्णय लिया गया. आरआरएफ द्वारा अब विद्युत विपत्र वितरण, मीटर रीडिंग व राजस्व वसूली के साथ हीं समस्याओं के समाधान की भी कोशिश की जायेगी. उपभोक्ताओं से बिजली बिल जमा करने का आग्रह किया गया ताकि जिले में विद्युत व्यवस्था और सुदृढ़ हो सके. हिमांशु कुमार की अध्यक्षता में संपन्न सम्मेलन में उपाध्यक्ष सुधीर कुमार, सचिव कुंदन कुमार, उप सचिव ओमप्रकाश, अवनीश, शिवजी गिरि, धनी शंकर, संतोष, मुकेश, आलिम खां, दीपक व मिथिलेश समेत अन्य मौजूद थे.