सेवा की उम्र 65 वर्ष करें

सेवा की उम्र 65 वर्ष करें फोटो- 31 मौजूद शिक्षक गण डुमरा. गीता भवन डुमरा में 34540 कोटि के शिक्षकों की एक बैठक रविवार को विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर सरकार से सेवा की उम्र 65 वर्ष करने, पूर्ण पेंशन देने, प्रशिक्षण अवधि से वरीयता का निर्धारण करने, अंतर जिला एवं जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 7:46 PM

सेवा की उम्र 65 वर्ष करें फोटो- 31 मौजूद शिक्षक गण डुमरा. गीता भवन डुमरा में 34540 कोटि के शिक्षकों की एक बैठक रविवार को विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर सरकार से सेवा की उम्र 65 वर्ष करने, पूर्ण पेंशन देने, प्रशिक्षण अवधि से वरीयता का निर्धारण करने, अंतर जिला एवं जिला के अंदर ऐच्छिक तबादले की सुविधा देने की मांग की गयी. मांगों पर कार्रवाई नहीं किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी. बैठक में प्रखंडों के लिए सचिव नामित किये गये. परिहार के लिए महेश प्रसाद नामित किये गये. इसी तरह मंजु सिन्हा को परसौनी, चंद्रिका राय को रीगा, मो जियाउल होदा को बाजपट्टी, रमेश मंडल को पुपरी, सियाशरण गुप्त को सुरसंड, राम औतार सहनी को बथनाहा व लक्ष्मी नारायण पंडित को डुमरा का संगठन सचिव बनाया गया. मौके पर सचिव महेश कुमार सिंह, उदय शंकर ठाकुर, शत्रुघ्न राय, निलीमा कुमारी, अशोक कुमार पासवान, नरेश कुमार यादव, रेणु कुमारी व ललित कुमार कामत समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version