तालाब में जहर से 50 हजार की क्षति
तालाब में जहर से 50 हजार की क्षति सुरसंड. थाना क्षेत्र के बिररख गांव स्थित एक निजी तालाब में जहर डाल देने से 50 हजार मूल्य की मछली मर गयी. इस बाबत ग्रामीण शिवही महतो ने एक प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाना में एक आवेदन दिया है. मामले में भिट्ठा ओपी के विसपट्टी निवासी […]
तालाब में जहर से 50 हजार की क्षति सुरसंड. थाना क्षेत्र के बिररख गांव स्थित एक निजी तालाब में जहर डाल देने से 50 हजार मूल्य की मछली मर गयी. इस बाबत ग्रामीण शिवही महतो ने एक प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाना में एक आवेदन दिया है. मामले में भिट्ठा ओपी के विसपट्टी निवासी सीताराम मंडल को आरोपित किया है. बताया है कि आरोपित ने अपनी मछली को उसके पोखर में पालने की बात की थी. इनकार करने पर गत सात जनवरी की रात पोखर में जहर डाल दिया. शिकायत करने पर गाली-गलौज किया. पंचायत बुलायी गयी, लेकिन नहीं आये. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. एंटीरैबिज वैक्सीन नहीं पुपरी. स्थानीय पीएचसी में एंटीरैबिज वैक्सीन नहीं होने के कारण पुपरी के मो शाहिद हुसैन के पीड़ित पांच वर्षीय पुत्र अरवाज को सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. नगद छीन लेने की प्राथमिकी पुपरी. स्थानीय कर्पूरी चौक निवासी अशोक प्रसाद के पुत्र विश्वजीत कुमार गौतम ने सिंगियाही रोड के राजू चौधरी व छोटू चौधरी समेत चार के खिलाफ मारपीट कर जख्मी करने व नगद दो हजार छीन लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दुकान से चोरी चोरौत. स्थानीय अंबेदकर चौक स्थित हरिनारायण महतो की दुकान से अज्ञात चोरों ने नगद करीब पांच हजार की चोरी कर ली. दुकानदार ने पुलिस से शिकायत की है. बैठक बुलाने का आग्रह सीतामढ़ी. जिला परिषद सह डीआरडीए अध्यक्ष इंद्ररानी देवी ने डीडीसी को पत्र भेज प्रबंध पर्षद की बैठक बुलाने का आग्रह किया है. पत्र में कहा है कि बैठक के लिए संचिका उपस्थापित करने का अनुरोध किया गया था, लेकिन ऐसा अब तक नहीं किया जा सका है. कार्यहित में बैठक बुलाना आवश्यक है. मंदिर में सफाई अभियान सीतामढ़ी. एसएसबी की 51 वीं बटालियन के उप सेनानायक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में जवानों ने रविवार को शहर स्थित जानकी मंदिर में सफाई अभियान चलाया. इसमें अवर निरीक्षक अवनीश कुमार भाकड़ भी शामिल थे. अमरूद काटने पर अल्लाह लिखा मिला फोटो-32 परिहार. परिहार गांव के मो मोस्तकीम साह ने खाने के लिए बाजार से अमरूद की खरीद की. घर पर अमरूद को काटने पर उसके अंदर उर्दू में अल्लाह लिखा हुआ है. यह बात चर्चा का विषय बना हुआ है.