मुजफ्फरपुर ले जा कर मैजिक लूटा
मुजफ्फरपुर ले जा कर मैजिक लूटा सीतामढ़ी. सोनबरसा थाना क्षेत्र के चिलड़ा गांव निवासी एक टाटा मैजिक चालक को लूटेरों ने मैजिक को किराया पर मुजफ्फरपुर ले जा कर पेंड से बांध कर मैजिक को लूट कर फरार हो गया. मामले को लेकर नगर थाना में पीड़ित ने आवेदन देकर दो अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी […]
मुजफ्फरपुर ले जा कर मैजिक लूटा सीतामढ़ी. सोनबरसा थाना क्षेत्र के चिलड़ा गांव निवासी एक टाटा मैजिक चालक को लूटेरों ने मैजिक को किराया पर मुजफ्फरपुर ले जा कर पेंड से बांध कर मैजिक को लूट कर फरार हो गया. मामले को लेकर नगर थाना में पीड़ित ने आवेदन देकर दो अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. पीड़ित विराज राउत ने आवेदन में बताया है कि 6 जनवरी को वह अपनी टाटा मैजिक वाहन संख्या-बीआर-06, पीए-7762 लेकर सोनबरसा से पैसिंजर बैठा कर सीतामढ़ी आया. सवारी को फागुराम पेट्रोल पंप के समीप उतार कर गाड़ी खड़ी कर दिया. करीब आधे घंटे बाद उसके पास दो अज्ञात व्यक्ति आया व मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन चलने के लिए बात किया. कहा कि मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर उसका रिस्तेदार रात को आने वाला है, जिसे लेकर सीतामढ़ी वापस आना है. इसके लिए दो हजार रुपये किराया तय हुआ. दोनों को लेक वह मुजफ्फरपुर के लिए चल दिया. रास्ते में झपहा के समीप लाइन होटल में दोनों खाना खाया व काफी देर तक बात-चित किया. फिर स्टेशन के लिए चल दिया. रास्ते में एसएसबी कैंप के आगे दानों ने मैजिक रूकवाया. वह भी उतर कर पेशाब करने लगा. इसी बीच दोनों अपराधियों ने उसका गर्दन पकड़ कर सीने में चाकू भिड़ा दिया व पास के लीची बागान में ले जा कर मारपीट करते हुए एक लीची के पेड़ से बांध दिया व मैजिक लेकर फरार हो गया. सुबह होने पर उसके द्वारा हल्ला करने पर आस-पड़ोस के लोगों ने रस्सी खोल कर उसे मुक्त कराया. उसके बाद पैदल ही जीरो माइल पहुंच कर स्थानीय पुलिस से शिकायत की, परंतु पुलिस द्वारा बहाना बना कर शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया. फिर वह मेहसौल ओपी आ कर पुलिस से शिकायत दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.