मधेसियों ने गौर में निकाला मसाल जुलूस
मधेसियों ने गौर में निकाला मसाल जुलूस बैरगनिया. सीमा पार नेपाल के गौर शहर में संघीय समावेशी मधेसी गंठबंधन की ओर से रविवार को मधेस क्रांति चौक से मसाल जुलूस निकाला गया. इसमें शामिल लोग शहर के विभिन्न पथों से गुजरते हुए बॉर्डर के समीप मैत्री पुल पर पहुंचे और वहां धरना देने लगे. मौके […]
मधेसियों ने गौर में निकाला मसाल जुलूस बैरगनिया. सीमा पार नेपाल के गौर शहर में संघीय समावेशी मधेसी गंठबंधन की ओर से रविवार को मधेस क्रांति चौक से मसाल जुलूस निकाला गया. इसमें शामिल लोग शहर के विभिन्न पथों से गुजरते हुए बॉर्डर के समीप मैत्री पुल पर पहुंचे और वहां धरना देने लगे. मौके पर सद्भावना पार्टी के जिलाध्यक्ष शंभू गिरि, सुरेंद्र पटेल, ललित कुमार मल्लिक, रामप्रताप सिंह व नुरुल होदा ने कहा कि मांगे पूरी होने तक बॉर्डर पर नाकेबंदी जारी रहेगी. बता दें कि संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोरचा में आपसी विवाद होने के कारण पिछले चार दिनों से बॉर्डर पर नाकेबंदी नहीं की जा रही थी. वहां पर मधेसी नेता नहीं जा रहे थे. गंठबंधन के नेताओं ने एक बार फिर बॉर्डर की नाकेबंदी कर आवागमन को ठप कर दिया है. कैंडल मार्च निकाला फोटो- 35 कैंडल मार्च में शामिल छात्रसीतामढ़ी. अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण कराने व कब्रिस्तानों की घेराबंदी की मांग को लेकर अल्पसंख्यक एकता मंच के बैनर तले लोगों ने रविवार की शाम शहर में कैंडल मार्च निकाला. मंच के संस्थापक मो तनवीर अहमद के नेतृत्व में छात्रों व अन्य का कहना था कि जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते छात्रावास का निर्माण बाधित है. कैंडल मार्च में मो जमशैद खां, मो कासिफ, काजम, मो गुलाब, मो अशरफ व मो रहमत अली समेत अन्य मौजूद थे.