नीलगाय पर चलायी गोली महिला को लगी
बोखड़ा (सीतामढ़ी) : प्रखंड के बनौल गांव के कटनमा चौर में नीलागाय को मारने के लिए चलायी गोली एक महिला के पैर में लग गयी. जख्मी महिला स्थानीय निवासी महेंद्र ठाकुर की पत्नी कांति देवी है. सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष ललन कुमार ने गोली चलाने वाले बालासाथ निवासी मो लाडले को गिरफ्तार कर लिया […]
बोखड़ा (सीतामढ़ी) : प्रखंड के बनौल गांव के कटनमा चौर में नीलागाय को मारने के लिए चलायी गोली एक महिला के पैर में लग गयी. जख्मी महिला स्थानीय निवासी महेंद्र ठाकुर की पत्नी कांति देवी है. सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष ललन कुमार ने गोली चलाने वाले बालासाथ निवासी मो लाडले को गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय लोगों का कहना था कि चार लोगों द्वारा नीलगाय का शिकार किया जा रहा था. इसी दौरान महिला के पैर में गोली लग गयी.
गोली चलाने वालों की घेराबंदी करने का प्रयास करने पर बंदूक का भय दिखा कर तीन लोग फरार हो गये. प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है. डीएसपी पंकज कुमार व थानाध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.