डुमरा. सुरक्षित ड्राइविंग के लिए यातायात नियमों को जानना व उसका अनुपालन करना बेहद जरुरी है. यातायात नियमों की अनदेखी व इसका अनुपालन नहीं करने के कारण लगातार सड़क दुर्घटना होती आ रही है. जिले में इस वर्ष अप्रैल माह तक कुल 84 सड़क दुर्घटना रिकॉर्ड किया गया है. जिसमे 70 लोगों की मौत तो 39 लोग घायल हुए है. वहीं परिवहन विभाग के रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 में जनवरी से दिसंबर तक कुल 207 सड़क दुर्घटना हुए है. जिसमे 156 लोगो की मृत्यु हुई है. इसी तरह वर्ष 2022 में कुल 256 सड़क दुर्घटनाओं में 211 लोगो की जान गयी है. वर्ष 2023 में कुल 246 सड़क दुर्घटनाओं को रिकॉर्ड किया गया है. इनमे 193 लोगो की मौत तो 153 लोग घायल हुए है. इस रिपोर्ट से यह स्पष्ट है कि लोग यातायात नियमों के प्रति सचेत नहीं है. सुरक्षित ड्राइविंग के लिए हेलमेट व सीट बेल्ट के साथ-साथ यातायात नियमों का अनुपालन करना जरुरी है. –जाम की समस्या से निजात को तैयार कार्य योजना
–नगर निगम के 23 सड़क पथ निर्माण को होगा हस्तांतरित
बताया गया है कि नगर निगम के 23 वैसी सड़के, जो छह मीटर चौड़ी है, उसे पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित किया जाना है. इसके लिए विभागीय स्तर से कार्रवाई प्रारंभ कर दिया गया है. साथ ही सड़क की प्राथमिकता तय करने के लिए नगर आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमिटी गठित किया गया है. बताया गया है कि यह सभी सड़के ग्रामीण क्षेत्रों को शहर से जोड़ने व यातायात को सुगम बनाने के लिए इनकी चौड़ीकरण आवश्यक है. इनके चौड़ीकरण से शहर में उत्पन्न होने वाली जाम की समस्या से निजात संभव है.–वर्ष 2024 में हुयी सड़क दुर्घटना का रिपोर्ट
माह दुर्घटना मौत घायलजनवरी 25 21 20
फरवरी 20 14 08
मार्च 15 14 06
अप्रैल 24 21 05
–क्या कहते है अधिकारी
यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने व यातायात नियमों का पालन कराने को लेकर विभागीय स्तर से लगातार कार्रवाई किया जा रहा है. जिला सड़क सुरक्षा समिति के माध्यम से ट्रैफिक समस्या के निदान के लिए कार्य किया जा रहा है. साथ ही डीएम के निर्देश पर वाहनों चालकों के बीच सेफ ड्राइविंग के लिए जागरूकता अभियान के साथ-साथ वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालो पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है.
स्वप्निल, जिला परिवहन पदाधिकारीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है