आज भी 70% बारिश का अनुमान

मौसम विभाग द्वारा पिछले कई दिनों से जिले में 70 से 100 फीसदी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है,

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 8:42 PM

सीतामढ़ी. मौसम विभाग द्वारा पिछले कई दिनों से जिले में 70 से 100 फीसदी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है, लेकिन बादल है कि बरसने का नाम नहीं ले रहा है. मानसून की बेरुखी से जिले भर के किसान परेशान हैं. हालांकि, जिले के पश्चिमी और पश्चिम-दक्षिण के इलाकों में बुंदाबांदी या आंशिक बारिश हो जा रही है, लेकिन जिले के अधिकांश हिस्सों में दो दिन लगातार हुई बारिश के बाद से पिछले चार दिन से लगातार बारिश रुकी हुई है. हालांकि, आसमान में बादलों की आवाजाही देखी जा रही है. बीच-बीच में तेज धूप निकल रही है, जिसके कारण लोग धूप और उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. मौसम विभाग द्वारा प्रतिदिन बारिश का अनुमान जताया जा रहा है, लेकिन बारिश नहीं हो पा रही है. किसान सत्येंद्र झा, अमित कुमार व आशुतोष कुमार ने बताया कि मौसम की बेरुखी से किसानों में निराशा है. मानसून किसान को उम्मीद बंधाकर धोखा दे रहा है. किसान को अच्छी बारिश का इंतजार है. पिछले दिनों हुई बारिश ने खेतों में लगे धान की नर्सरी को रोपाई के लिए तैयार होने में संजीवनी का काम किया है. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा अगले की दिनों तक लगातार बारिश का अनुमान जताया जा रहा है. प्रतिदिन करीब 70 से 100% तक बारिश दिखाया जा रहा है. आज से कल तक जरूर बारिश हो सकती है. बताया कि रविवार को जिले का अधिकतम तापमान करीब 32 व न्यूनतम तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. अगले चार दिन तक यही तापमान रहने का अनुमान है. — शनिवार रात जमकर हुई बारिश, लेकिन उमस बरकरार शनिवार की रात शहरी क्षेत्र समेत अन्य प्रखंडों में मेघ गर्जन के साथ करीब आधा घंटा तक जमकर बारिश हुई. हालांकि इस बारिश से उमस कम नहीं हुई. तेज बारिश का असर बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर दिखा. शहरी क्षेत्र समेत रीगा, डुमरा, परसौनी, सुप्पी, बैरगनिया आदि इलाके में देर तक बिजली गुल रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version