सोनबरसा में नेपाल जा रही ऑटो से 700 बोतल कोरेक्स बरामद, तस्कर गिरफ्तार

डो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 51वीं बटालियन के जवानों ने गश्ती के दौरान गुरुवार की देर शाम ऑटो से भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 8:42 PM

सोनबरसा(सीतामढ़ी). इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 51वीं बटालियन के जवानों ने गश्ती के दौरान गुरुवार की देर शाम ऑटो से भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद किया है. साथ ही मौके से एक तस्कर कोे भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के चकवा गांव के वार्ड नंबर 11 निवासी बलिराम प्रसाद सिंह के पुत्र ब्रजेश कुमार सिंह(40 वर्ष) के रुप में की गयी है. कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की गयी है. पिलर संख्या 326/32 चिलरा मोड़ एनएच 77 के समीप सीतामढ़ी की ओर से आ रही एक पीले रंग की ऑटो ( बीआर 30ए 4577) की तलाशी में प्लास्टिक की बोरी में रखा 700 बोतल कोरेक्स बरामद किया गया. पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने बताया है कि वह नशीली दवा का खेप लेकर नेपाल की ओर जा रहा था. बाद में कागजी प्रक्रिया के उपरांत गिरफ्तार तस्कर, जब्त नशीली दवा व ऑटो को स्थानीय थाना के हवाले कर दिया गया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में मादक द्रव्य एवं मनोत्तेजक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कार्रवाई दल में उप निरीक्षक नीरत सिंह, आरक्षी चंदन कुमार, पप्पू कुमार एवं तारकेश्वर यादव शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version