जरूरतमंदों में खाद्य सामग्री का वितरण
जरूरतमंदों में खाद्य सामग्री का वितरण फोटो-4 कार्यक्रम में मौजूद क्लब की अध्यक्ष व अन्यसीतामढ़ी. लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट द्वारा रविवार को नगर के कुष्ठ कॉलोनी में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. अंतरराष्ट्रीय लायंस क्लब की ‘भूख और गरीबी’ खत्म करने की मुहिम के तहत सात दिनों तक उक्त कार्यक्रम चलाया जायेगा. क्लब की […]
जरूरतमंदों में खाद्य सामग्री का वितरण फोटो-4 कार्यक्रम में मौजूद क्लब की अध्यक्ष व अन्यसीतामढ़ी. लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट द्वारा रविवार को नगर के कुष्ठ कॉलोनी में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. अंतरराष्ट्रीय लायंस क्लब की ‘भूख और गरीबी’ खत्म करने की मुहिम के तहत सात दिनों तक उक्त कार्यक्रम चलाया जायेगा. क्लब की अध्यक्ष डॉ प्रतिमा शाह ने बताया कि क्लब की तरफ से जरूरतमंदों के बीच अलग-अलग जगहों पर खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है. लायंस रिजन चेयरपर्सन डॉ केएन गुप्ता ने बताया कि जिले के सभी क्लबों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आह्वान किया गया है कि वह इस प्रोजेक्ट से जुड़ कर जरूरत मंदों की सेवा करें. क्लब के कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद ने कहा कि क्लब द्वारा तीसरी बार उक्त अंतरराष्ट्रीय मुहिम में सफलतापूर्वक शामिल हो रहा है. मौके पर लायन त्रिलोकी प्रसाद, लक्ष्मी नारायण गुप्ता समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.