जेपी सेनानियों का समागम सात को

जेपी सेनानियों का समागम सात को सीतामढ़ी. जेपी सेनानियों की बैठक रविवार को लोहिया आश्रम में वीरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सात फरवरी को होनेवाले जेपी सेनानी समागम की तैयारी के लिए डॉ रमा शंकर प्रसाद के संयोजकत्व में एक तैयारी समिति बनायी गयी. यह समिति 21 जनवरी को रून्नीसैदपुर, बेलसंड, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 6:47 PM

जेपी सेनानियों का समागम सात को सीतामढ़ी. जेपी सेनानियों की बैठक रविवार को लोहिया आश्रम में वीरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सात फरवरी को होनेवाले जेपी सेनानी समागम की तैयारी के लिए डॉ रमा शंकर प्रसाद के संयोजकत्व में एक तैयारी समिति बनायी गयी. यह समिति 21 जनवरी को रून्नीसैदपुर, बेलसंड, परसौनी, 22 जनवरी को पुपरी, नानपुर, बोखड़ा, चोरौत, बाजपट्टी, 23 जनवरी को सुरसंड, परिहार, 25 जनवरी को सोनबरसा, 27 जनवरी को मेजरगंज, सुप्पी, 28 जनवरी को बैरगनिया, 29 जनवरी को रीगा, डुमरा एवं सीतामढ़ी नगर का दौरा कर सेनानियों को संगठित करेंगे. सात फरवरी को कार्यक्रम में जेपी सेनानी सलाहकार समिति के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह एवं सलाहकार परिषद् के सदस्य राजेंद्र यादव भाग लेंगे. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर नेपाल में चल रहे मधेसी आंदोलन का पूरजोर समर्थन किया गया. मौके पर नागेंद्र प्रसाद सिंह, ईश्वर चंद्र मिश्र, डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा, रघुनाथ प्रसाद, महेश प्रसाद सिंह, अरुण कुमार श्रीवास्तव, चितरंजन कुमार, राम संजीवन सिंह, चितरंजन कुमार, रत्नेश्वर सिन्हा, कमलेश्वर सिंह, देवेंद्र सिंह, राम विनोद सिंह, रामनरेश सिंह, राधेश्याम सिंह, उमाशंकर प्रसाद सिंह, डॉ रमा शंकर प्रसाद समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version