बड़े काम की है ”मैं हूं सीतामढ़ी” : जिलाधिकारी
मैं हूं सीतामढ़ी पत्रिका का लोकार्पण सीतामढ़ी : प्रभात खबर सामाजिक व शैक्षिक गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता है और खबरों के माध्यम से हर वर्ग के लोगों को जागरूक करता है. यह अखबार बच्चों के भविष्य की बेहतरी पर भी काम करता है. प्रतिभाओं को निखारने के लिए तरह-तरह का आयोजन कर बच्चों […]
मैं हूं सीतामढ़ी पत्रिका का लोकार्पण
सीतामढ़ी : प्रभात खबर सामाजिक व शैक्षिक गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता है और खबरों के माध्यम से हर वर्ग के लोगों को जागरूक करता है. यह अखबार बच्चों के भविष्य की बेहतरी पर भी काम करता है. प्रतिभाओं को निखारने के लिए तरह-तरह का आयोजन कर बच्चों को पुरस्कृत कर उनकी हौसला अफजाई करता है. उक्त बातें डीएम राजीव रौशन ने कही. सोमवार को प्रभात खबर की ‘मैं हूं सीतामढ़ी’ पत्रिका के लोकार्पण के बाद डीएम श्री कुमार अपने विचार व्यक्त कर रहे थे.
प्रभात खबर सिर्फ अखबार ही नहीं
मौके पर डीए म श्री रौशन ने कहा, प्रभात खबर सिर्फ अखबार ही नहीं, बल्कि जनजागरण का भी काम करता है. यह अखबार सामाजिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन करता है. यह पत्रिका हर वर्ग के लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी. इसमें जिले की धार्मिक समेत हर गतिविधियों का समावेश किया गया है. यहां के लोग इस पत्रिका से काफी लाभ उठा सकते हैं. इसमें रेलवे की समय-सारणी भी दिया गया है. डीएम ने इस पत्रिका के लिए यूनिट मैनेजर, निर्भय सिन्हा व प्रभात खबर की पूरी टीम की प्रशंसा की. साथ ही आशा व्यक्त की कि सामाजिक चेतना की क्रांति को आगे बढ़ाते रहेंगे.
रंग लाया पहला प्रयास
यूनिट मैनेजर निर्भय सिन्हा ने डीएम, डीडीसी, एडीएम व एएसपी समेत अन्य को सबसे पहले प्रभात खबर के बारे में जानकारी दी. बताया कि यह अखबार खेल के क्षेत्र से जुड़ी प्रतिभाओं को निखारने के लिए हर वर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट कराता है तो भाग-दौड़ की इस जिंदगी में कुछ पल शांति व ठहाके के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता है. प्रभात खबर की पूरी टीम की ओर से पत्रिका का यह पहला प्रयास है.
श्री सिन्हा ने मौजूद अधिकारियों से सुझाव मांगा ताकि उस पर विचार कर अगला पत्रिका और बेहतर निकाला जा सके. वही धन्यवाद ज्ञापन के साथ लोकार्पण कार्यक्रम का समापन हुआ. मौके पर डीडीसी ए रहमान, एडीएम हरिशंकर राम, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राशिद आलम, बेलसंड एसडीओ सुधीर कुमार, एसडीसी कुमारिल सत्यनंदन, एनडीसी दीपक चंद्रदेव व प्रभात खबर के विज्ञापन प्रबंधक देवेंद्र त्रिपाठी एवं स्थानीय कार्यालय प्रभारी अमिताभ समेत अन्य अधिकारी व पत्रकार मौजूद थे.