13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस एजेंसी संचालकों ने 300 कंबल सौंपा

गैस एजेंसी संचालकों ने 300 कंबल सौंपा फोटो- 12 कंबल सौंपते संचालक डुमरा. ठंड को देखते हुए जिले के विभिन्न गैस एजेंसी संचालकों ने मंगलवार को आपदा प्रबंधन प्रशाखा के कर्मियों को 300 कंबल सौंपा. मौके पर एजेंसी संचालक संजय कुमार व अर्जुन कुमार ने बताया कि व्यवसाय के अलावे सामाजिक कार्यों में भी सभी […]

गैस एजेंसी संचालकों ने 300 कंबल सौंपा फोटो- 12 कंबल सौंपते संचालक डुमरा. ठंड को देखते हुए जिले के विभिन्न गैस एजेंसी संचालकों ने मंगलवार को आपदा प्रबंधन प्रशाखा के कर्मियों को 300 कंबल सौंपा. मौके पर एजेंसी संचालक संजय कुमार व अर्जुन कुमार ने बताया कि व्यवसाय के अलावे सामाजिक कार्यों में भी सभी गैस एजेंसी जिला वासियों के साथ है. बताया गया कि किशोरी इंडेन, राजीव गैस सर्विस, चंद्र इंडेन, श्रीधिका इंडेन, किशन इंडेन, साहिल इंडेन, सोनबरसा इंडेन व नेहाल इंडेन व 30-30 कंबल उपलब्ध कराया. वहीं कन्हौली इंडेन द्वारा 25, भुतही इंडेन द्वारा 20 व भारत गैस की ओर से 15 कंबल उपलब्ध कराया गया है. डुमरा. जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित कमला बालिका उच्च विद्यालय में सोमवार को विद्यालय प्रबंध समिति के नये अध्यक्ष के रूप में स्थानीय विधायक सुनील कुमार कुशवाहा को नामित किया गया. इस दौरान विधायक श्री कुशवाहा का अभिनंदन करते हुए सचिव सह प्रधानाध्यापक केसी चौधरी ने विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए अध्यक्ष को हर संभव मदद करने की अपील की. विधायक ने कहा कि छात्राओं के शिक्षा में किसी भी स्तर से काई कमी नहीं होगी. इसके लिए पठन-पाठन के अलावा विद्यालय के विकास के लिए समिति के हर सुझाव को प्राथमिकता के तौर पर लिया जायेगा. मौके पर महेश्वर कुमार झा, गजेंद्र प्रसाद सिंह, कमरूल होदा, राम नारायण पासवान, हरि किशोर, मो आमीर व अजय कुमार भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें