पस्तिौल के साथ नाबालिग लड़का धराया

पिस्तौल के साथ नाबालिग लड़का धराया एसपी की गठित विशेष टीम को मिली सफलताशस्त्र के साथ शामिल था आयोजित भोज मेंपुलिस को मिली थी गुप्त सूचना डुमरा. सूचना के आधार पर एसपी हरिप्रसाद एस की गठित विशेष टीम में सोमवार की रात विश्वनाथपुर गांव में छापेमारी कर पिस्तौल के साथ एक नाबालिग लड़का को गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 7:11 PM

पिस्तौल के साथ नाबालिग लड़का धराया एसपी की गठित विशेष टीम को मिली सफलताशस्त्र के साथ शामिल था आयोजित भोज मेंपुलिस को मिली थी गुप्त सूचना डुमरा. सूचना के आधार पर एसपी हरिप्रसाद एस की गठित विशेष टीम में सोमवार की रात विश्वनाथपुर गांव में छापेमारी कर पिस्तौल के साथ एक नाबालिग लड़का को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान स्थानीय दिनेश प्रसाद यादव के पुत्र रोमी राज के रुप में की गयी है. पूछताछ करने पर रोमी ने पुलिस को बताया कि बरामद पिस्तौल उसे अंशु कुमार ने दिया है. घटना को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जिसमें बताया गया है कि सूचना मिली कि विश्वनाथपुर गांव निवासी स्नेही राय के दरवाजा पर आयोजित भोज में एक व्यक्ति अपने पास शस्त्र रखे हुए हैं. सूचना के आधार पर विशेष टीम में शामिल थानाध्यक्ष पुपरी, बथनाहा, बाजपट्टी, डुमरा क्रमश: विवेक जायसवाल, संतोष शर्मा, अभिषेक कुमार, छोटन कुमार व पुलिस अवर निरीक्षक राजेंद्र साह ने सशस्त्र बलों के साथ छापेमारी की. पुलिस को देखते हुए भोज में शामिल एक युवक भागने लगा. तब पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. तलाशी लेने के क्रम में उसके पास से पिस्तौल बरामद हुआ.

Next Article

Exit mobile version