अपराधियों का सर कुचलने की जरूरत : गायत्री

अपराधियों का सर कुचलने की जरूरत : गायत्री सोनबरसा. विधायक गायत्री देवी ने प्रखंड के इंदरवा व अन्य गांवों का भ्रमण किया. बाद में पत्रकारों को बताया कि किसान बेहाल हैं. डीजल अनुदान का वितरण ठीक से नहीं हो पा रहा है. रबी बीज के वितरण में गड़बड़ी की गयी थी. इसकी जांच जरूरी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 7:11 PM

अपराधियों का सर कुचलने की जरूरत : गायत्री सोनबरसा. विधायक गायत्री देवी ने प्रखंड के इंदरवा व अन्य गांवों का भ्रमण किया. बाद में पत्रकारों को बताया कि किसान बेहाल हैं. डीजल अनुदान का वितरण ठीक से नहीं हो पा रहा है. रबी बीज के वितरण में गड़बड़ी की गयी थी. इसकी जांच जरूरी है. प्रखंड क्षेत्र का अधिकांश नलकूप ठप पड़ा हुआ है. अब तक प्रखंड में धान क्रय केंद्र नहीं खुला. किसान बिचौलियों के हाथों धान की बिक्री करने को मजबूर हैं. अपराधी तत्व व्यवसायियों से रंगदारी मांग कर उनका जीना हराम कर दिये हैं. पुलिस को ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है. विधायक ने कहा कि पुलिस को शहर के साथ-साथ बॉर्डर इलाके पर भी नजर रखने व अपराधियों का सर कुचलने की जरूरत है. मौके पर भाजपा नेता सुरेश पटेल, सूरज ठाकुर, रामछबिला मुखिया, सुरेश यादव, पुनीत राय, सीताराम यादव, कमलदेव महतो, रामचंद्र राय व रामबाबू सिंह कुशवाहा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version