जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित

जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठितसुरसंड. बीडीओ पीके दीक्षित ने मंगलवार को जनता दरबार में गंभीर मामलों की जांच के लिए चार सदस्यीय एक टीम गठित की है. टीम में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी परमानंद साह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विकास कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मिहिर कुमार व बीएओ फारुक आलम शामिल किये गये हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 6:53 PM

जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठितसुरसंड. बीडीओ पीके दीक्षित ने मंगलवार को जनता दरबार में गंभीर मामलों की जांच के लिए चार सदस्यीय एक टीम गठित की है. टीम में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी परमानंद साह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विकास कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मिहिर कुमार व बीएओ फारुक आलम शामिल किये गये हैं. बता दें कि प्रखंड के श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी स्थित मंदिर परिसर में जदयू व ग्रामीणों की एक बैठक पंचायत जदयू अध्यक्ष विश्वनाथ साह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें दिसंबर माह का खाद्यान्न डीलर द्वारा नहीं दिये जाने पर क्षोभ व्यक्त किया गया. बाद में ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन बीडीओ के जनता दरबार में देकर डीलर की शिकायत की. इस तरह की अन्य शिकायतों की जांच के लिए बीडीओ द्वारा टीम का गठन किया गया. डीलर की शिकायत करने वालों में वार्ड सदस्य सीता सुंदर मुखिया, किशुन राम, फेकन झा, उपेंद्र राउत, विजय कुमार नंद, उपेंद्र साह व राम परीक्षण राउत समेत अन्य शामिल है.

Next Article

Exit mobile version