मारपीट कर रुपये की छिनतई
मारपीट कर रुपये की छिनतई सीतामढ़ी. नगर के सीओ गली रेलवे गुमटी के समीप बुधवार को एक बाइक सवार युवक को घायल कर 10 हजार रुपये की छिनतई कर ली गई. घायल कोट बाजार वार्ड संख्या-15 निवासी संजय कुमार शर्मा ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें आशुतोष पाठक समेत दो अन्य को […]
मारपीट कर रुपये की छिनतई सीतामढ़ी. नगर के सीओ गली रेलवे गुमटी के समीप बुधवार को एक बाइक सवार युवक को घायल कर 10 हजार रुपये की छिनतई कर ली गई. घायल कोट बाजार वार्ड संख्या-15 निवासी संजय कुमार शर्मा ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें आशुतोष पाठक समेत दो अन्य को आरोपित किया है. पीड़ित युवक ने बताया कि वह उक्त रुपये अपने एक परिचित दिलीप प्रसाद से लेकर घर लौट रहा था. रास्ते में घेर कर गाली-गलौज किया गया और मारपीट कर रुपये छीन लिए.