19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायती राज के सपने को करे साकार : वैद्य

पंचायती राज के सपने को करे साकार : वैद्य फोटो-28 बैठक में मौजूद राज्य समन्वयक, विधायक व अन्यसीतामढ़ी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक मंगलवार को विधायक अमित कुमार टुन्ना के जयप्रकाश पथ स्थित आवास पर हुई. बैठक में बिहार प्रदेश राजीव गांधी पंचायती राज के समन्वयक दीपक वैद्य ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में […]

पंचायती राज के सपने को करे साकार : वैद्य फोटो-28 बैठक में मौजूद राज्य समन्वयक, विधायक व अन्यसीतामढ़ी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक मंगलवार को विधायक अमित कुमार टुन्ना के जयप्रकाश पथ स्थित आवास पर हुई. बैठक में बिहार प्रदेश राजीव गांधी पंचायती राज के समन्वयक दीपक वैद्य ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में सक्रिय भाग लेकर राजीव गांधी के पंचायती राज के सपने को साकार कर गांव के विकास में अपनी भूमिका का निर्वहन करने की बात कही. श्री वैद्य ने कहा कि वैसे कार्यकर्ता जो पंचायत चुनाव में भाग लेना चाहते हैं, उन कार्यकर्ताओं में से कुछ का चयन कर सभी प्रखंडों से प्रथम चरण में एक सौ से डेढ़ सौ पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण के उपरांत ये उम्मीदवार अपने पंचायत में सरकार की योजना को लागू करवा पायेंगे. विधायक श्री टुन्ना ने कहा कि पंचायत राज व्यवस्था राजीव गांधी की देन है. जिन्होंने महात्मा गांधी के सपने को धरातल पर उतारा. हम सभी कार्यकर्ता पंचायती राज को मजबूत कर स्वच्छ समाज का निर्माण करे जिससे कि वंचित, पीडि़त, दलित व अल्पसंख्यक का विकास तीव्र गति से विकास हो सके. बैठक में कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार काजू, युवा नेता रितेश रमण सिंह, रणधीर प्रसाद सिंह, भगवान यादव, महमूद आलम, आदित्य मिश्रा, रौशन सिंह, गौतम दूबे, बैद्यनाथ पासवान, अरुण गुप्ता, मनोज सिंह, विजय सिंह, धीरज गुप्ता, रौशन झा, बिंदेश्वर राय समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें