10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहिलवारा पंचायत में सड़कें हुई चकाचक

बहिलवारा पंचायत में सड़कें हुई चकाचक बहिलवारा उर्फ गाढ़ा पंचायत फोटो- 1 पंचायत भवन, 2 पीसीसी सड़क, 3 नव निर्मित विद्यालय भवन, 4 मुखिया महादेव दास, 5 पंसस दिनेश कुमार राय रुन्नीसैदपुर. प्रखंड के बहिलवारा उर्फ गाढ़ा पंचायत विगत दस वर्षों से विकास के पथ पर अग्रसर है. करीब 10 हजार की जनसंख्या वाले पंचायतवासी […]

बहिलवारा पंचायत में सड़कें हुई चकाचक बहिलवारा उर्फ गाढ़ा पंचायत फोटो- 1 पंचायत भवन, 2 पीसीसी सड़क, 3 नव निर्मित विद्यालय भवन, 4 मुखिया महादेव दास, 5 पंसस दिनेश कुमार राय रुन्नीसैदपुर. प्रखंड के बहिलवारा उर्फ गाढ़ा पंचायत विगत दस वर्षों से विकास के पथ पर अग्रसर है. करीब 10 हजार की जनसंख्या वाले पंचायतवासी कभी पगडंडी के सहारे आने-जाने को मजबूर थे जो आज पीसीसी सड़क में तब्दील दिख रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी सुधार हुआ है. विद्यालय में छात्रों की संख्या काफी सुधरी है. वहीं विद्यालय की संख्या बढ़ कर दस पर पहुंच चुकी है. पंचायत में वर्ष 2001 से पूर्व मात्र तीन विद्यालय था. आंगनबाड़ी केंद्र की संख्या सात हैं, जिसमें छह को भवन तो एक केंद्र का अपना भवन है. पंचायत में दो सामुदायिक भवन पंचायत के लोग बताते हैं कि पंचायत के विकास की मड़ी में दो सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है. साथ ही वृक्षारोपण के क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य हुआ है. पंचायत भवन पूर्व में खंडहर में तब्दील हो चुका था, जिसका पुनर्निर्माण मुखिया महादेव दास के प्रयास से वर्ष 2006 में किया गया. करीब आधा दर्जन पुल-पुलिया का निर्माण भी किया गया. साथ ही करीब 2500 फिट में पक्की नालियों का निर्माण भी कराया गया. शुद्ध पेयजल की व्यवस्था शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में 400 से अधिक चापाकल लगाये जा चुके हैं. पंचायत एक मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर हाइस्कूल का दर्जा दिया गया है. स्थानीय मुखिया महादेव दास विगत 2001 से लगातार पंचायत के मुखिया चुने जाते रहे हैं. वे बताते हैं कि दस वर्षों में उन्होंने पंचायत के करीब छह हजार फिट से अधिक कच्ची सड़कों को पीसीसी में तब्दील कराया है. वहीं दो हजार फिट कच्ची सड़कों पर ईंट सोलिंग का काम कराया गया है. प्रखंड में छह नवसृजित विद्यालय खोले गये हैं. वहीं एक मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय का दर्जा दिया गया है. इसकी है कमी स्थानीय लोगों ने बताया कि होदा टोला स्थित नवसृजित विद्यालय के समीप भूमि उपलब्ध है, पर भवन निर्माण नहीं होने के चलते उक्त विद्यालय सामुदायिक भवन में चलता है. हालांकि विभाग द्वारा भवन निर्माण के लिए राशि का आवंटन किया जा चुका है, पर तत्कालीन प्रधान शिक्षक मनोहर प्रसाद द्वारा राशि की निकासी के बाद भी भवन का निर्माण नहीं कराया गया. फिलहाल वे निलंबित हैं. छह आंगनबाड़ी केंद्र को भवन नहीं हैं. वहीं पंचायत के पटले टोला, मन टोला व डीह टोला में विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसफॉर्मर व विद्युत पोल की आवश्यकता है. लोगों में जागरूकता स्थानीय पंसस दिनेश कुमार राय ने बताया कि आम लोगों में शिक्षा के प्रति काफी जागरूकता आयी है. अब गरीब तबके के लोग भी अपने बच्चों को विद्यालय भेज रहे हैं. इसी का परिणाम है कि साधारण परिवार के सुशील कुमार इलाहबाद बैंक में पीओ के पद पर कार्यरत हैं. वहीं गुलशन कुमार, धर्मवीर पासवान, ओमप्रकाश, जयकिशोर साह, नरेश सुमन व रंजना कुमारी समेत दर्जनों युवक- युवती शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं.स्वास्थ्य केंद्र का अभाव बताया गया कि पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र का अभाव है. यहां के लोगों इलाज के लिए समीप के प्रेमनगर पंचायत स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाना पड़ता है. पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें