गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन : अजय
गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन : अजय सुप्पी. पूर्व जिला पार्षद अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को कहा कि व्यवसायी हत्याकांड में यदि एक सप्ताह के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो ग्रामीण दोबारा रोड जाम कर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि सुबह एसपी से मोबाइल पर वार्ता हुई, जिसमें उन्होंने एक सप्ताह के […]
गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन : अजय सुप्पी. पूर्व जिला पार्षद अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को कहा कि व्यवसायी हत्याकांड में यदि एक सप्ताह के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो ग्रामीण दोबारा रोड जाम कर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि सुबह एसपी से मोबाइल पर वार्ता हुई, जिसमें उन्होंने एक सप्ताह के भीतर हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. मालूम हो कि हत्या के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पूर्व जिला पार्षद के नेतृत्व में सीतामढ़ी-बैरगनिया रोड को जाम कर प्रदर्शन किया था.