विकलांग सुशील को मुआवजा दें : डीएम
विकलांग सुशील को मुआवजा दें : डीएम फोटो-20 जनता दरबार में डीएम व फरियादी सीतामढ़ी. समाहरणालय में गुरुवार को जनता दरबार में डीएम राजीव रौशन ने दर्जनों लोगों की शिकायतें सुनी. उनसे मिलने 13 वर्षीय विकलांग सुशील कुमार भी पहुंचा था. उसकी हालत देख डीएम ने तुरंत सीएस को 60 प्रतिशत विकलांगता का प्रमाणपत्र देने […]
विकलांग सुशील को मुआवजा दें : डीएम फोटो-20 जनता दरबार में डीएम व फरियादी सीतामढ़ी. समाहरणालय में गुरुवार को जनता दरबार में डीएम राजीव रौशन ने दर्जनों लोगों की शिकायतें सुनी. उनसे मिलने 13 वर्षीय विकलांग सुशील कुमार भी पहुंचा था. उसकी हालत देख डीएम ने तुरंत सीएस को 60 प्रतिशत विकलांगता का प्रमाणपत्र देने एवं विद्युत कार्यपालक अभियंता को मुआवजा देने का आदेश दिया. क्या है सुशील का मामला बताया गया है कि कन्हौली के मधुकरपुर निवासी नंदलाल राय का पुत्र सुशील 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गया था, जिससे उसका आंख, कान, हाथ व पैर प्रभावित होने से वह विकलांग हो गया. जनता दरबार में बोखड़ा गांव के मो फिरोज ने स्थानीय बीडीओ पर आवास सहायक के माध्यम से इंदिरा आवास के द्वितीय किस्त के भुगतान में अवैध राशि लेने का आरोप लगाया. सचिव ने बेच लिया कूपन रीगा प्रखंड के लेखा सहायक विश्वनाथ साह भी डीएम के यहां पहुंचे थे. श्री साह ने शिकायत की कि अन्हारी पंचायत के सचिव व उनके पुत्र द्वारा राशन कूपन बेच लिया गया है. पुस्तकालय अध्यक्ष के अभ्यर्थियों ने नियोजन पत्र दिलाने की मांग की. सोनबरसा प्रखंड की दोस्तियां पंचायत के वार्ड नंबर तीन के वार्ड सदस्य रवींद्र भगत ने डीएम को बताया कि बैठक की कार्यवाही पंजी पर हस्ताक्षर नहीं करने पर पंचायत सचिव भरत यादव द्वारा सदस्यता खत्म करा देने की धमकी दी गयी है. पांच अधिकारियों से जवाब-तलब डुमरा. जनता दरबार से बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने पांच अधिकारियों से जवाब-तलब करने का आदेश दिया है. इनमें क्रमश: ग्रामीण कार्य प्रमंडल, भवन प्रमंडल व पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के अलावा नगर परिषद व डुमरा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शामिल हैं. मौके पर डीडीसी ए रहमान, एडीएम विभागीय जांच, हरिशंकर राम, एसडीसी चंदन चौहान व मंजूर अली समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.