14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बच्चों ने तैयार की रंग-बिरंगी पतंग

स्कूली बच्चों ने तैयार की रंग-बिरंगी पतंग फोटो-25 रंग-बिरंगी पतंग के साथ प्रतिभागी बच्चेआरओरएस पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में पतंग निर्माण प्रतियोगितासीतामढ़ी. रीगा रोड खैरबा स्थित आरओएस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं ने पतंग का निर्माण कर अपने-अपने कला का […]

स्कूली बच्चों ने तैयार की रंग-बिरंगी पतंग फोटो-25 रंग-बिरंगी पतंग के साथ प्रतिभागी बच्चेआरओरएस पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में पतंग निर्माण प्रतियोगितासीतामढ़ी. रीगा रोड खैरबा स्थित आरओएस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं ने पतंग का निर्माण कर अपने-अपने कला का प्रदर्शन किया. बच्चों द्वारा तैयार रंग बिरंगे पतंग देखते हीं बनता था. मालूम हो कि मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उड़ाने की परंपरा रही है. प्रतियोगिता में अव्वल अनामिका कुमारी, कोमल कुमारी, तान्या, रिचा, मुस्कान, तनु प्रिया, खुशी, हर्षित, विष्णु राज, मो कैश, वैभव, रौशन, रोहण कुमार को पुरस्कृत किया गया. बच्चों ने शिक्षिका शिल्पी कुमारी एवं अनु कुमारी की देखरेख में पतंग तैयार किया. स्कूल के चेयरमैन विजय सुंदरका ने कहा कि मकर संक्रांति का यह त्योहार सभी के जीवन में खुशियां एवं मिठास लायें. बच्चों द्वारा तैयार रंग बिरंगे पतंगों की प्रशंसा करते हुए शिक्षिकाओं को भी बधाई दिया. मौके पर प्राचार्य श्री सहाय, शिक्षक आरएल कर्ण, अरुण कुमार, आलोक कुमार सिंह, रिंकु झा, कुमार नवनीत सिंह, उदय कुमार ठाकुर, श्याम नंदन साह, प्रमोद तिवारी, सुधीर मिश्रा, संजीव कुमार, एके सिंह, पवन कुमार, संगीता सिन्हा, गायत्री कुमारी, पूनम कुमारी समेत दर्जनों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें