रंगदारी को लेकर महिला को धमकी
रंगदारी को लेकर महिला को धमकी रुन्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के बलिगढ़ गांव निवासी सुशीला देवी ने गुरुवार को थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा है कि स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए उसके बैंक खाते में पीएचडी विभाग द्वारा 10 हजार रुपये भेजा गया. उसके बाद उसके […]
रंगदारी को लेकर महिला को धमकी रुन्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के बलिगढ़ गांव निवासी सुशीला देवी ने गुरुवार को थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा है कि स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए उसके बैंक खाते में पीएचडी विभाग द्वारा 10 हजार रुपये भेजा गया. उसके बाद उसके मोबाइल संख्या-9955761417 पर मोबाइल संख्या-9708256371 से 13 जनवरी की शाम छह बज कर 12 मिनट पर कॉल आया. कॉल करने वाले ने तीन हजार की मांग करते हुए कहा कि तुम्हें शौचालय निर्माण के लिए पैसे में से तीन हजार मुझे दे दो वरना परिवार समेत गोली मार देंगे. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.