निलंबित प्रधान नियमित बना रहे हाजिरी

निलंबित प्रधान नियमित बना रहे हाजिरी — निलंबन का नहीं मिला पत्र : प्रधान सीतामढ़ी : रून्नीसैदपुर प्रखंड के हरिवंश उच्च विद्यालय, विष्णुपुर वासुदेव के प्रभारी प्रधान शिक्षक डा विजय कृष्ण शर्मा छह जनवरी को हीं निलंबित कर दिये गये. बावजूद वे नियमित रूप से हाजिरी बना रहे हैं. वैसे एक सच्चाई यह भी है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 7:47 PM

निलंबित प्रधान नियमित बना रहे हाजिरी — निलंबन का नहीं मिला पत्र : प्रधान सीतामढ़ी : रून्नीसैदपुर प्रखंड के हरिवंश उच्च विद्यालय, विष्णुपुर वासुदेव के प्रभारी प्रधान शिक्षक डा विजय कृष्ण शर्मा छह जनवरी को हीं निलंबित कर दिये गये. बावजूद वे नियमित रूप से हाजिरी बना रहे हैं. वैसे एक सच्चाई यह भी है कि निलंबन का पत्र उन्हें अब तक नहीं मिला है. इस बात को प्रधान श्री शर्मा ने खुद स्वीकार किया है. — क्या है पूरा मामला प्रधान शिक्षक श्री शर्मा व शिक्षिका सुजाता कुमारी के बीच विवाद चला आ रहा था. दोनों एक-दूसरे के खिलाफ परेशान करने का आरोप लगाये थे. हद तो तब हो गयी जब दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी. शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने श्री शर्मा को 23 दिसंबर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वे चार जनवरी को जेल से बाहर आये. इसी बीच, 26 दिसंबर को डीइओ द्वारा भेजे गये पत्र के आलोक में डीडीसी ए रहमान ने प्रधान श्री शर्मा को छह जनवरी को निलंबित कर दिया. सूत्रों ने बताया कि प्रधान द्वारा 24 से 31 दिसंबर तक एवं एक से चार जनवरी तक हाजिरी नहीं बनायी गयी, जबकि पांच जनवरी से नियमित हाजिरी बना रहे हैं. वह भी तब जब वे निलंबित हैं. बता दें कि श्री शर्मा के जेल चले जाने पर डीइओ ने उक्त हाई स्कूल के वरीय शिक्षक मो सहाब को स्कूल के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी थी. — कहते हैं प्रधान शिक्षक प्रधान डा विजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि शिक्षिका सुजाता कुमारी 15 दिन पर स्कूल आती थी. सख्ती बरते जाने पर उनके खिलाफ मुकदमा कर दिया गया. शिक्षिका द्वारा दो युवकों से फोन करा कर उन्हें धमकी दिलायी गयी है. निलंबन से संबंधित पत्र अब तक नहीं मिला है.

Next Article

Exit mobile version