महागंठबंधन सरकार में बढ़ा अपराध का ग्राफ
महागंठबंधन सरकार में बढ़ा अपराध का ग्राफ फोटो— बैठक में बोले पूर्व विधायक मोतीलाल प्रसाद– प्रखंड भाजपा कार्यकर्ताओं ने की विस चुनाव हार की समीक्षासुप्पी : प्रखंड भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक शुक्रवार को घरवारा गांव स्थित मंदिर परिसर में उपाध्यक्ष रामायण साह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा […]
महागंठबंधन सरकार में बढ़ा अपराध का ग्राफ फोटो— बैठक में बोले पूर्व विधायक मोतीलाल प्रसाद– प्रखंड भाजपा कार्यकर्ताओं ने की विस चुनाव हार की समीक्षासुप्पी : प्रखंड भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक शुक्रवार को घरवारा गांव स्थित मंदिर परिसर में उपाध्यक्ष रामायण साह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा की गयी. कार्यकर्ताओं ने माना कि विधानसभा चुनाव में हार का मुख्य कारण विपक्षी द्वारा धन बल का इस्तेमाल करना रहा. 27 जनवरी को प्रखंड के प्रत्येक बूथ पर पांच सक्रिय सदस्य बनाने तथा 27 जनवरी से 27 फरवरी तक पंचायत स्तर पर बूथ कमेटी का गठन, पंचायत कमेटी का गठन एवं प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराने पर सहमति बनायी गयी. बैठक में मौजूद पूर्व विधायक मोतीलाल प्रसाद ने कहा कि वर्तमान महा गंठबंधन की सरकार में हत्या, लूट, रंगदारी, डकैती, अपहरण का ग्राफ काफी बढ़ गया है. चार दिन पूर्व हीं बराहीं चिंतामन में सीमेंट व्यवसायी उदय कुमार सिंह की हत्या कर दी गयी. पुलिस अब तक हत्या में शामिल एक भी अपराधी को नहीं पकड़ सकी है. अगर पुलिस कार्रवाई नहीं की तो पार्टी सड़क पर उतर कर आंदोलन शुरू कर देंगे. मौके पर जिला महामंत्री श्याम चंद्र सिंह अमिताभ, जयशंकर ठाकुर, जटाशंकर आत्रेय, पद्माकर सिंह, वीरभद्र ठाकुर, राजेश झा, विनय पटेल, वीरेंद्र यादव, नागेश पासवान, भरत पासवान, परमहंस कुशवाहा, भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष राकेश झा समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.