भूमिगत संगठन ने ली हत्या की जम्मिेवारी

भूमिगत संगठन ने ली हत्या की जिम्मेवारी फोटो-7 दुकान के बाहर चिपकाया गया परचा– उत्तरी बिहार युवा आर्मी लिबरेशन पार्टी का मिला परचा– संगठन ने व्यवसायी से मांगी थी 10 लाख की लेवी– लेवी देने से इनकार करने पर दिया हत्या को अंजाम– संगठन के निशाने पर है इलाके के कई व्यवसायीसीतामढ़ी/सुप्पी. भूमिगत संगठन उत्तरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 8:37 PM

भूमिगत संगठन ने ली हत्या की जिम्मेवारी फोटो-7 दुकान के बाहर चिपकाया गया परचा– उत्तरी बिहार युवा आर्मी लिबरेशन पार्टी का मिला परचा– संगठन ने व्यवसायी से मांगी थी 10 लाख की लेवी– लेवी देने से इनकार करने पर दिया हत्या को अंजाम– संगठन के निशाने पर है इलाके के कई व्यवसायीसीतामढ़ी/सुप्पी. भूमिगत संगठन उत्तरी बिहार युवा आर्मी लिबरेशन पार्टी ने सीमेंट व्यवसायी उदय कुमार सिंह की हत्या की जिम्मेवारी ली है. शुक्रवार की सुबह सहायक थाना के ससौला बाजार एवं बराहीं चिंतामन चौक पर उक्त संगठन द्वारा हस्तलिखित परचा मिलने से सनसनी फैल गयी. परचे पर लिखा है कि भाई जी ने 10 लाख रुपया मांगा था. सीमेंट व्यवसायी उदय कुमार सिंह ये भाई जी ने एक लेवी चिट्ठी भी दिया गया था, लेकिन उसने लेवी देने से इनकार कर दिया. भाई जी को इनकार का मतलब मौत होता है. कुछ और भी व्यवसायी भाई जी के निशाने पर है, ध्यान रहे. भाई जी जिंदाबाद. हस्तलिखित परचा दो अलग-अलग दुकान के बाहर चिपकाया गया था. सूचना पर सुप्पी सहायक थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंच कर परचे को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. अब तक इस प्रकार का कोई परचा इलाके में नहीं मिला है और न हीं ऐसा कोई संगठन हीं सामने आया था. पूरे प्रकरण की गहराई से जांच की जा रही है. परचा मिलने और हत्या की जिम्मेवारी से तरह तरह की चर्चा का बाजार गरम है. आपराधिक संगठन का नाम सामने आने के बाद केस की धुरी भी घुम गयी है. पुलिस के लिए बड़ी चुनौती हत्या की जांच में संगठन की वास्तविकता का पता लगाना है. परचे को लेकर स्थानीय व्यवसायी दहशत में है.

Next Article

Exit mobile version