पूर्व मंत्री ने विधायक की घोषण पर आभार व्यक्त किया

पूर्व मंत्री ने विधायक की घोषण पर आभार व्यक्त कियाफोटो- 4 पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व मंत्री शाहिद अली खांपुपरी : मकर संक्रांति की शुभकामनाओं के साथ हीं क्षेत्र में अमन-चैन, शांति व शिक्षा का बेहतर माहौल कायम रहे. क्षेत्र के बच्चे अच्छी-अच्छी प्रतियोगिताओं सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन करे यही उनकी तमन्ना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 8:54 PM

पूर्व मंत्री ने विधायक की घोषण पर आभार व्यक्त कियाफोटो- 4 पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व मंत्री शाहिद अली खांपुपरी : मकर संक्रांति की शुभकामनाओं के साथ हीं क्षेत्र में अमन-चैन, शांति व शिक्षा का बेहतर माहौल कायम रहे. क्षेत्र के बच्चे अच्छी-अच्छी प्रतियोगिताओं सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन करे यही उनकी तमन्ना है. उक्त बातें पूर्व मंत्री शाहिद अली खान ने गुरुवार को झझिहट पंचायत के मुखिया व मुखिया संध के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमारी गुप्ता के आवास पर आयोजित चूड़ा-दही के भोज के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही. उन्होंने गत दिनों महा गंठबंधन द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में लोहिया भवन में विधायक सैयद अबु दोनाजा द्वारा पुपरी में मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज की स्वीकृति व स्थापना कराने की घोषणा पर आभार व्यक्त किया. कहा, उनकी शुभकामना हैं कि श्री दोजाना अपने कार्यकाल में उक्त दोनों कॉलेजों की स्थापना करा शैक्षणिक माहौल बनाये. मौके पर हम के जिलाध्यक्ष सह पूर्व मुखिया रामस्नेही पांडेय, युवा जिलाध्यक्ष जितेंद्र झा, प्रखंड अध्यक्ष किसलय कुमार चिंटू, मानस जलान, परमानंद केजरीवाल, विनोद शाही, मो अमजद अली, जमालुद्दीन दानिश, गुलाम कादिर, कामेश्वर जायसवाल, मो शफीर अख्तर निराले, महेशचंद्र गुप्ता, जुबैर अंसारी, अशरफ अली मुन्ना, मदन मोहन ठाकुर, रामचंद्र मंडल व डा ओम प्रकाश समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version