मुखिया ने 60 गरीबों में बांटा कंबल
मुखिया ने 60 गरीबों में बांटा कंबलफोटो-6 कंबल का वितरण करते मुखिया बैरगनिया : प्रखंड की बेलगंज पंचायत के मुखिया नागेंद्र झा ने अपने निजी कोष से पंचायत के 60 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया. बता दें कि मुखिया श्री झा पिछले 37 वर्षों से लगातार पंचायत के हर वर्ग के लोगों की […]
मुखिया ने 60 गरीबों में बांटा कंबलफोटो-6 कंबल का वितरण करते मुखिया बैरगनिया : प्रखंड की बेलगंज पंचायत के मुखिया नागेंद्र झा ने अपने निजी कोष से पंचायत के 60 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया. बता दें कि मुखिया श्री झा पिछले 37 वर्षों से लगातार पंचायत के हर वर्ग के लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. गरीबों की बीच-बीच में सहायता करने के साथ हीं इस बार ठंड से बचाव के लिए 60 को चिह्नित कर कंबल उपलब्ध कराये हैं. इस दौरान मुखिया ने कहा कि सरकार की ओर से गरीबों को मिलने वाली हर सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. मौके पर उप मुखिया मो अलियास, समाजसेवी राकेश झा, विकास मित्र राजेश बैठा, वार्ड सदस्य प्रमोद साह, मंगनी महतो, रामस्वार्थ महतो व वैदेही देवी समेत अन्य मौजूद थे.