भाकपा की बैठक में किसानों की समस्या पर चर्चा

भाकपा की बैठक में किसानों की समस्या पर चर्चा सीतामढ़ी/बथनाहा : प्रखंड के मैवी बाजार के समीप अनुसूचित जाति टोला में कृष्ण बिहारी गुप्ता की अध्यक्षता में अंचल भाकपा द्वारा गुरुवार को आम सभा का आयोजन किया गया. आम सभा को अंचल मंत्री लालचंद साह के अलावा मनोरंजन राम, रामबली निराला व सीता देवी समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 8:54 PM

भाकपा की बैठक में किसानों की समस्या पर चर्चा सीतामढ़ी/बथनाहा : प्रखंड के मैवी बाजार के समीप अनुसूचित जाति टोला में कृष्ण बिहारी गुप्ता की अध्यक्षता में अंचल भाकपा द्वारा गुरुवार को आम सभा का आयोजन किया गया. आम सभा को अंचल मंत्री लालचंद साह के अलावा मनोरंजन राम, रामबली निराला व सीता देवी समेत अन्य ने संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि चार साल से जिले में अकाल पड़ा हुआ है. मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. किसान मजदूरी करने को मजबूर है. मनरेगा में बिचौलियों द्वारा ट्रैक्टर से काम कराया जाता है और मनरेगा के तहत एक भी मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. एपीएल-बीपीएल के पेच में गरीबों को खाद्य सुरक्षा का लाभ नहीं मिल रहा है और संपन्न लोग खाद्य सुरक्षा का लाभ उठा कर उक्त अनाज को बाजार में बेच रहा है. किसानों के धान पैक्स के बजाय बिचौलिया औने-पौने दामों पर खरीद रहा है. पढ़ा-लिखा नौजवान बेरोजगार है. सरकार नौकरी के लिए बहाली निकालने का केवल आश्वासन दे रही है. काम कुछ नहीं हो रहा है. सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार व्याप्त है. अपराधी सीना तान कर चल रहा है और गरीब-मजदूर सर झुका कर चलने को मजबूर है. डीजल अनुदान का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है. मौके पर रीता देवी व बच्ची देवी ने भाकपा की सदस्यता ली. आमसभा में सोनफी राम, उषा देवी, गोलिया देवी, परमहंस साह, प्रगास राम, भक्ति राम, राम शशि देवी व सुदामा देवी समेत दर्जनों भाकपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version