समाज के उत्थान को शक्षिा जरूरी : मंगीता

समाज के उत्थान को शिक्षा जरूरी : मंगीता फोटो-18 विचार व्यक्त करती विधायक मंगीता देवी रून्नीसैदपुर : विधायक जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत स्थानीय विधायक मंगीता देवी ने शुक्रवार को प्रखंड शिवनगर व रक्सिया गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. विधायक ने लोगों को समस्याएं सुनी और निदान का आश्वासन दिया. सरकार की योजनाओं से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 8:54 PM

समाज के उत्थान को शिक्षा जरूरी : मंगीता फोटो-18 विचार व्यक्त करती विधायक मंगीता देवी रून्नीसैदपुर : विधायक जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत स्थानीय विधायक मंगीता देवी ने शुक्रवार को प्रखंड शिवनगर व रक्सिया गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. विधायक ने लोगों को समस्याएं सुनी और निदान का आश्वासन दिया. सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया. विधायक ने जनता से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजे. कारण कि शिक्षा से बड़ा कोई धन नहीं है. समाज के उत्थान के लिए हर व्यक्ति को शिक्षित होना जरूरी है. विधायक प्रतिनिधि भारत भूषण उर्फ गुड्डू यादव ने सभी वर्ग के लोगों से आपसी सद्भाव कायम रखने एवं क्षेत्र के विकास में सहयोग करने की अपील की. भ्रमण में विधायक के साथ राजद नेता उमाशंकर यादव, नागेश्वर राय, मो इलियास, पंकज पूर्वे, रविशंकर राय, मो शौकत खां, मो गाजी, सरोज राय, रामाशंकर राय व अशोक राय भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version